ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: SSP ऑफिस पहुंचा 50 हजार का इनामी बदमाश, कहा- मुझे सरेंडर करना है

यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस के ऑपरेशन क्लीन का असर दिखने लगा है. इसकी एक ताजा बानगी शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस में देखने को मिली जहां कई मामलों में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश ने सरेंडर कर दिया.

author img

By

Published : Aug 16, 2019, 6:05 PM IST

एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

मुजफ्फरनगर: कुख्यात अपराधी को पुलिस कस्टडी से फरार कराने वाला एक 50 हजार का इनामी बदमाश शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. इनामी बदमाश ने पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया. एसएसपी ने आरोपी बदमाश को जेल भेज दिया है. विक्की राठी नाम का यह बदमाश 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मामले में आरोपी था. इस घटना में बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

एक लाख के इनामी बदमाश को कराया था फरार

  • 2 जुलाई 2019 को 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को मिर्जापुर जेल से पेशी के लिए मुजफ्फरनगर लाया गया था.
  • पेशी के बाद मिर्जापुर लौटते समय जानसठ कस्बे के निकट उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था.
  • बदमाशों के हमले में एक दारोगा दुर्गविजय की गोली लगने से मौत हो गई थी.
  • पुलिस ने रोहित सांडू फरार कांड में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
  • इसके अलावा फरार रोहित सांडू सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.
  • इस मामले में दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे थे, जिनमें विक्की राठी भी शामिल था.
    etv bharat
    एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

एसएसपी से अरेस्ट करने की लगाई गुहार
शुक्रवार को विक्की राठी पुलिस ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से अरेस्ट करने की गुहार लगाई. एसएसपी अभिषेक यादव ने जब उससे उससे पूछा किस मामले में वांछित हो, तब विक्की राठी ने बताया कि वह रोहित सांडू को फरार कराने में शामिल था. एसएसपी ने तुरंत अपने पीआरओ को बुलाया और विक्की राठी को अरेस्ट करने के लिए कहा.

रोहित सांडू प्रकरण में वांछित चल रहे विक्की राठी ने खुद को सरेंडर कर दिया. विक्की पर 50 हजार का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ पहले भी मर्डर के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बदमाश स्थानीय गैंग के लोगों की आर्थिक मदद करता रहा है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

मुजफ्फरनगर: कुख्यात अपराधी को पुलिस कस्टडी से फरार कराने वाला एक 50 हजार का इनामी बदमाश शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच गया. इनामी बदमाश ने पुलिस अधीक्षक के सामने सरेंडर कर दिया. एसएसपी ने आरोपी बदमाश को जेल भेज दिया है. विक्की राठी नाम का यह बदमाश 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मामले में आरोपी था. इस घटना में बदमाशों ने एक दारोगा को गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

एक लाख के इनामी बदमाश को कराया था फरार

  • 2 जुलाई 2019 को 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को मिर्जापुर जेल से पेशी के लिए मुजफ्फरनगर लाया गया था.
  • पेशी के बाद मिर्जापुर लौटते समय जानसठ कस्बे के निकट उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उसे छुड़ा लिया था.
  • बदमाशों के हमले में एक दारोगा दुर्गविजय की गोली लगने से मौत हो गई थी.
  • पुलिस ने रोहित सांडू फरार कांड में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
  • इसके अलावा फरार रोहित सांडू सहित 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.
  • इस मामले में दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे थे, जिनमें विक्की राठी भी शामिल था.
    etv bharat
    एसएसपी के सामने सरेंडर करने पहुंचा इनामी बदमाश.

एसएसपी से अरेस्ट करने की लगाई गुहार
शुक्रवार को विक्की राठी पुलिस ऑफिस पहुंचा और एसएसपी से अरेस्ट करने की गुहार लगाई. एसएसपी अभिषेक यादव ने जब उससे उससे पूछा किस मामले में वांछित हो, तब विक्की राठी ने बताया कि वह रोहित सांडू को फरार कराने में शामिल था. एसएसपी ने तुरंत अपने पीआरओ को बुलाया और विक्की राठी को अरेस्ट करने के लिए कहा.

रोहित सांडू प्रकरण में वांछित चल रहे विक्की राठी ने खुद को सरेंडर कर दिया. विक्की पर 50 हजार का इनाम घोषित है. उसके खिलाफ पहले भी मर्डर के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी बदमाश स्थानीय गैंग के लोगों की आर्थिक मदद करता रहा है. गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.
-अभिषेक यादव, एसएसपी

Intro:मुजफ्फरनगर: एसएसपी आफिस पहुंचा 50 हजारी का इनामी बदमाश, बोला मुझे गिरफ्तार कर लो
मुज़फ्फरनगर। बदमाशों के सिर पर पुलिस का खौफ किस कदर है इसकी एक बानगी शुक्रवार को उस वक्त देखने को मिली जब एक इनामी बदमाश पुलिस आफिस पहुंचा और एसएसपी से बोला मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस आफिस पहुंचे बदमाश का नाम विक्की राठी है और वह पुलिस हिरासत से एक लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को छुड़ाने के मामले में आरोपी था। इस घटना में बदमाशों ने एक दरोगा को गोली मार दी थी, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
Body:बतादें 2 जुलाई 2019 को मिर्जापुर जेल से पेशी पर मुज़फ्फरनगर आए एक लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू को पेशी के बाद वापस मिर्जापुर लौटते समय जानसठ कस्बे के निकट उसके साथियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर छुड़ा लिया था। बदमाशों द्वारा किये गए हमले में एक दरोगा दुर्गविजय की गोली लगने से मौत हो गयी थी। बाद में पुलिस ने रोहित सांडू फरारी कांड में 6 बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि फरार 1 लाख के ईनामी बदमाश रोहित सांडू सहित 4 बदमाशों को बाद में मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। फरारी मामले में दो बदमाश अभी भी फरार चल रहे थे।
शुक्रवार को फरार चल रहा 50 हजार का इनामी विक्की राठी पुलिस आफिस पहुंचा और एसएसपी से मिलकर बोला साहब मुझे अरेस्ट कर लो। एसएसपी अभिषेक यादव ने जब उससे उससे पूछा किस मामले में वांछित हो, तब विक्की राठी ने बताया कि वह रोहित सांडू को फरार कराने में शामिल था। उसकी बात सुनकर एसएसपी सकते में आ गए, उन्होंने तुरंत अपने पीआरओ को बुलाया और विक्की राठी को अरेस्ट करने के लिए कहा।
Conclusion:एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि रोहित सांडू प्रकरण में वांछित चल रहा विक्की राठी अचानक उनके आफिस पहुंचा और अपने आपको सरेंडर करने के लिए कहा। विक्की पर 50 हजार का इनाम घोषित है। इसके ऊपर पहले भी मर्डर के मुकदमे हैं। आरोपी जो यहां पर गैंग काम करते हैं उन लोगों को यह फाइनेंशियल स्पोर्ट करता रहा है। गिरफ्फतार आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बाइट— अभिषेक यादव (एसएसपी मुज़फ्फरनगर)

वीडियो— पुलिस आफिस पहुंचा 50 हजार का इनामी विक्की राठी

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.