मुजफ्फरनगर: चेयरपर्सन के आरोपों से आहत हुए व्यापारी आंदोलन पर उतर आए हैं. व्यापारी सामूहिक रुप से गिरफ्तारी देने के लिए थाना नई मंडी पंहुचे. जहां व्यापारियों ने खुद को भाजपाई बताते हुए गुरुवार को नई मंडी थाने पर सामूहिक गिरफ्तारी दी. मंगलवार को चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने सिकमी किराएदार आदि विभिन्न मामलों को लेकर आंदोलन कर रहे पालिका की दुकानों के किरायेदारों को सपाई और अन्य दलों से जुड़ा हुआ बताया था. साथ ही उनके खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: पं श्रीभगवान शर्मा बने ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष
चेयरपर्सन और व्यापारियों के बीच छिड़ी जंग
चेयरपर्सन के आरोपों से नाराज हुए व्यापारियों ने खुद को भाजपाई बताते हुए इसके प्रमाण भी मीडिया के समक्ष जारी किए. व्यापारियों ने चेयरपर्सन द्वारा नई मंडी थाने पर दी गई तहरीर के जवाब में गुरुवार को सामूहिक रूप से अपनी गिरफ्तारी देने का एलान किया. चेयरपर्सन और व्यापारियों के बीच छिड़ी जंग को लेकर शहर में काफी गहमागहमी हो रही है.
धरना प्रदर्शन और आंदोलन रहेगा जारी
नगर पालिका चेयरमैन के खिलाफ नगर व्यापारियों का शक्ति प्रदर्शन होगा. इसको लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अखिल भारतीय उद्योग व्यापर मंडल के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के आह्वान पर तुलसी पार्क में आज व्यापारियों की भीड़ इकठ्ठा हुई. जहां व्यापारियों ने सभा को सम्बोधित किया. सभा के बाद सभी व्यापारी नगर के मुख्य मार्गों से प्रदर्शन करते हुए नई मंडी कोतवाली पर पहुंचे. जहां 62 व्यापारियों ने जेल भरो आंदोलन के अंतर्गत गिरफ्तारी दी, लेकिन कुछ समय बाद ही जिला प्रसाशन द्वारा सभी व्यापारीयों को रिहा कर दिया गया. व्यापार मंडल के व्यापारियों ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ थाना नई मंडी में तहरीर दी है. व्यापारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक व्यापारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करता रहेगा.