मुजफ्फरनगरः जिला पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सचिवों के तबादलों में डीपीआरओ ऑफिस में तैनात एक लिपिक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है. लोगों के अनुसार ग्राम पंचायत सचिवों के तबादलों में लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है. इस मामले को ग्राम प्रधानों व सचिवों ने केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान से शिकायत की है.
उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायतों में वर्ष 2022 में कलस्टर व्यवस्था लागू की जानी थी. लेकिन पूरे प्रदेश में 30 जून तक यह कार्य होने के बावजूद जनपद के डीपीआरओ व कार्यालय में तैनात एक लिपिक तबादलों को लेकर मोलभाव करने में लगे रहे. 30 जून की तिथि निकाल जाने के बाद मामला कुछ समय के लिए लटका रहा. लेकिन उसके बाद बीते दिनों में लिपिक द्वारा उल्टे-सीधे आदेश जारी कर दिए गए.
यह भी पढ़ें-सरकार की योजना में साइबर ठगों ने लगाई सेंध, बीसी सखी के खातों से लाखों उड़ाए
मामले में आरोप है कि डीपीआरओ ऑफिस में तैनात एक लिपिक ने यहां घोटाला किया है. जिसने कई ग्राम पंचायत सचिवों को 8 से 10 कलस्टर दे दिए गए. जबकि अधिकतर सचिवों को एक-एक ही कलस्टर दिया गया है. इस मामले को लेकर कुछ ग्राम प्रधानों व सचिवों ने नाराजगी जताई. इसके बाद डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह व लिपिक अशरफ अली की शिकायत डॉ. संजीव बालियान से की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप