मुजफ्फरनगरः जिले के जानसठ थाना क्षेत्र में एक सांड लोगों के लिए खौफ का पर्याय बन गया है. सड़क पर ग्रामीणों व पशुओं को देखते ही वह हमलावर हो जाता है. सांड अभी तक दो युवकों को बुरी तरह घायल कर चुका है. हालात यह है कि सांड के खौफ से लोग डंडे लेकर समूह बनाकर खेत में जाते हैं. ग्राम प्रधान ने हमलावर सांड को पकड़ने वाले को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है. इसके बावजूद भी सरकारी अमला कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बना हुआ है.
बता दें, कि जानसठ थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर जंगल में बेलगाम सांड का डर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सांड जैसे ही किसी किसान या उसके पशु को देखता है उसके पीछे दौड़ पड़ता है. टक्कर मार कर वह कई पशुओं को घायल कर चुका है. सांड के हमले से शेखर व वसी घायल हो चुके हैं.
पढ़ेंः इंसानों के खून का प्यासा है ये सांड़, एक महिला की ले चुका है जान
ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सांड को पशुपालन विभाग ने पकड़ने का प्रयास नहीं किया. वहीं, ग्राम प्रधान अनिल राठी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सांड को पकड़वाने की मांग की है. साथ ही ग्राम प्रधान ने सांड को पकड़ने वाले को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप