मुजफ्फरनगर: यूपी निकाय चुनाव में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना नगर पंचायत में भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. जबकि सिसौली नगर पंचायत से सुभाषिनी पत्नी सुरेंद्र छतरी ने अपने प्रतिद्वंदी नितिन बालियान को 162 मतों से पराजित किया है.
भारतीय जनता पार्टी के बुढ़ाना नगर पंचायत से प्रत्याशी जितेंद्र त्यागी या उनकी पत्नी बाला त्यागी चेयरमैन का चुनाव पिछले 4 बार से लगातार जीत रहे हैं. लेकिन इसबार वह चुनाव हार गए. उन्हें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी की भाभी उमा त्यागी ने चुनाव हरा दिया. वहीं, शाहपुर चेयरमैन सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम कल्लू 1952 वोट से विजयी हुए.
मतगणना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे एडीजीः मेरठ जोन एडीजी राजीव सभरवाल मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह सहित आला अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. एसएसपी संजीव सुमन ने मीडिया से बताया कि पूरे मतगणना स्थल को तीन लेयर में सुरक्षित किया गया है.
जनपद में 4 जगह मतगणना की जा रही है. यहां बाहर से कोई भी व्यक्ति बिना चेकिंग के अंदर नहीं आ सकता है. साथ ही सड़कों पर भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. मतगणना को देखते हुए कुछ रूट का डायवर्सन भी किया गया है. उन्होंने कहा कि विजय जुलूस किसी भी सूरत में नहीं निकला जाएगा. इसके लिए सभी प्रत्याशियों को स्पष्ट निर्देश दिए जा चुका है.