ETV Bharat / state

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान - भाजपा कार्यालय

केंद्र सरकार के बजट की बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को मुजफ्फरनगर में जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पत्रकारों के सवाल पर भड़क गए.

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार के बजट की बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे. इस दौरान आम बजट को लेकर जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से सवाल किया तो वे आग बबूला हो गए, इसके अलावा जिले में जगह-जगह लगे 'भाजपा प्रवेश वर्जित' के पोस्टर के बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि 'मेरे साथ चलो गांव में हमें दिखाओ पोस्टर'. आपको बता दें कि, तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. नाराज किसानों ने जिले के कई गांवों में 'भाजपा की नो एंट्री' के पोस्टर लगा दिए हैं.

'कुछ लोग राजनीतिक साजिश कर रहे'
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के बहिष्कार को लेकर गांव में लगे पोस्टरों को राजनीतिक साजिश बताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि गांव में तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग हैं. एक दो लोगों के पोस्टर लगाकर भाग जाने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि वे निरंतर गांव में जा रहे हैं और लोगों के साथ संपर्क कर रहे हैं. उनका कहा कि जहां तक किसानों के मुद्दे की बात है तो उसको लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और तमाम स्तर पर बातचीत की जा रही है. एमएसपी को वैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ तमाम मुद्दों पर सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है. हाल में मुजफ्फरनगर में हुई किसान पंचायत के दौरान लोटा नमक मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिन लोगों को उन्होंने चुनाव में हराया था वही लोग यह काम कर रहे हैं.


'चौधरी नरेश टिकैत के साथ रिश्ता बरकरार'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक चौधरी नरेश टिकैत की बात है तो वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ बाजार खाप के चौधरी भी हैं और इस नाते उनके भी चौधरी हैं. ऐसे में चौधरी नरेश टिकैत से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा.

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के विरोध पर बोले संजीव बालियान

इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के मुद्दे पर कहा कि, सबसे पहले उत्तर प्रदेश में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग शुरू हुई तमाम चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ना कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर लिया जाता है. उसी के आधार पर उसके दाम तय होते हैं और रकबे के आधार पर गन्ने की खरीद की जाती है. उन्होंने सवाल किया कि किसानों की जमीन हड़प लेने की बात करने वाले बताएं कि कितने चीनी मिलों ने कितने किसानों की जमीन आज तक छीनी है. उन्होंने कहा कि सरकार साफ कर चुकी है कि एमएसपी जारी है और रहेगी. इस सरकार ने पहली बार किसान को अधिकार दिया है कि वह देश में कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकता है. पहले यहां का किसान दूसरे प्रदेश में जाता था तो उसको तमाम स्थान पर उत्पीड़न का शिकार होता था. अब किसान देश में कहीं भी ले जाकर अपना उत्पाद बेचने के लिए आजाद है.

राष्ट्रभृत यज्ञ एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह

वहीं केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. संजीव बालियान मुजफ्फरनगर में आर्य समाज की तरफ से दो दिवसीय राष्ट्रभृत यज्ञ एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में शामिल हुए. इस समारोह का शुभारंभ स्वामी आर्यवेश सरस्वती ने किया. इस मौके पर केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद राष्ट्र मानव जाति और राष्ट्र के प्रेरक है. सरकुलर रोड स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को आचार्य गुरुदत्त आर्य, आनन्दपाल सिंह आर्य, आर.पी. शर्मा और गजेंद्र पाल सिंह राणा ने ज्ञापन देकर शहर में महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी ऋषि दयानंद का चौक बनाने तथा उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की.

मुजफ्फरनगर: केंद्र सरकार के बजट की बातों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे. इस दौरान आम बजट को लेकर जब पत्रकारों ने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से सवाल किया तो वे आग बबूला हो गए, इसके अलावा जिले में जगह-जगह लगे 'भाजपा प्रवेश वर्जित' के पोस्टर के बारे में जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो वे भड़क गए. उन्होंने कहा कि 'मेरे साथ चलो गांव में हमें दिखाओ पोस्टर'. आपको बता दें कि, तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. नाराज किसानों ने जिले के कई गांवों में 'भाजपा की नो एंट्री' के पोस्टर लगा दिए हैं.

'कुछ लोग राजनीतिक साजिश कर रहे'
पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा के बहिष्कार को लेकर गांव में लगे पोस्टरों को राजनीतिक साजिश बताते हुए केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि गांव में तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग हैं. एक दो लोगों के पोस्टर लगाकर भाग जाने से कुछ नहीं होता. उन्होंने कहा कि वे निरंतर गांव में जा रहे हैं और लोगों के साथ संपर्क कर रहे हैं. उनका कहा कि जहां तक किसानों के मुद्दे की बात है तो उसको लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और तमाम स्तर पर बातचीत की जा रही है. एमएसपी को वैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ तमाम मुद्दों पर सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है. हाल में मुजफ्फरनगर में हुई किसान पंचायत के दौरान लोटा नमक मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिन लोगों को उन्होंने चुनाव में हराया था वही लोग यह काम कर रहे हैं.


'चौधरी नरेश टिकैत के साथ रिश्ता बरकरार'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक चौधरी नरेश टिकैत की बात है तो वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ बाजार खाप के चौधरी भी हैं और इस नाते उनके भी चौधरी हैं. ऐसे में चौधरी नरेश टिकैत से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा.

कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के विरोध पर बोले संजीव बालियान

इसके साथ ही उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग के मुद्दे पर कहा कि, सबसे पहले उत्तर प्रदेश में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग शुरू हुई तमाम चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ना कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर लिया जाता है. उसी के आधार पर उसके दाम तय होते हैं और रकबे के आधार पर गन्ने की खरीद की जाती है. उन्होंने सवाल किया कि किसानों की जमीन हड़प लेने की बात करने वाले बताएं कि कितने चीनी मिलों ने कितने किसानों की जमीन आज तक छीनी है. उन्होंने कहा कि सरकार साफ कर चुकी है कि एमएसपी जारी है और रहेगी. इस सरकार ने पहली बार किसान को अधिकार दिया है कि वह देश में कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकता है. पहले यहां का किसान दूसरे प्रदेश में जाता था तो उसको तमाम स्थान पर उत्पीड़न का शिकार होता था. अब किसान देश में कहीं भी ले जाकर अपना उत्पाद बेचने के लिए आजाद है.

राष्ट्रभृत यज्ञ एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह

वहीं केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. संजीव बालियान मुजफ्फरनगर में आर्य समाज की तरफ से दो दिवसीय राष्ट्रभृत यज्ञ एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह में शामिल हुए. इस समारोह का शुभारंभ स्वामी आर्यवेश सरस्वती ने किया. इस मौके पर केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद राष्ट्र मानव जाति और राष्ट्र के प्रेरक है. सरकुलर रोड स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को आचार्य गुरुदत्त आर्य, आनन्दपाल सिंह आर्य, आर.पी. शर्मा और गजेंद्र पाल सिंह राणा ने ज्ञापन देकर शहर में महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी ऋषि दयानंद का चौक बनाने तथा उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.