मुजफ्फरनगर: शुक्रवार रात तेज हवा व बारिश के साथ आए तूफान में झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरी. इस घटना में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई. बच्चों के माता-पिता भी इस हादसे में झुलस गए हैं.
शुकतीर्थ गंगा खादर इलाके में एक झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर परिवार झुलस गया. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से सभी को जिला अस्पलाल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने पर दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं माता-पिता का इलाज जारी है. अस्पताल पहुंचे क्षेत्राधिकारी भोपा राम मोहन शर्मा ने घटना की जानकारी दी है.