मुजफ्फरनगर: मंगलवार को पुलिस व बदमाशों की उस समय मुठभेड़ हो गई, जब क्राइम ब्रांच 1 लाख के इनामी बदमाश रोहित सांडू की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक सामने से आते दिखाई दिए तो पुलिस ने रोकने का इशारा किया. बाइक सवार बादमाशों ने पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस के दो जवान घायल हो गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड का है.
- यहां पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था.
- इस दौरान बाइक सवार दो अज्ञात सामने से आते दिखाई दिए.
- इस पर पुलिस ने बाइक सवारों को रोका, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
- इसमे चेकिंग कर रहे दरोगा अजय पंवार और सिपाही विनीत कपासिया घायल हो गए.
- पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी.
- घायल बदमाशों व दोनों पुलिस कर्मियों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया.
- यहां डॉक्टरों ने दोनों बदमाशों को मृत घोषित कर दिया, वहीं दोनों पुलिस कर्मियों का इलाज जारी है.
बदमाशों पर है 1 लाख व 50 हजार का इनाम
- दोनों बदमाशों की पहचान 1 लाख के इनामी रोहित सांडू निवासी मुजफ्फरनगर व 50 हजारी राकेश यादव निवासी अयोध्या के रूप में हुई है.
- पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, कारतूस व एक बाइक बरामद की है.
पहले से फरार चल रहा था रोहित
- रोहित सांडू को पिछले दिनों मुजफ्फरनगर कोर्ट में पेशी के बाद वापस मिर्जापुर जेल जाते समय अज्ञात बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिया गया था.
- इस हमले में एक दरोगा दुर्ग विजय सिंह घायल हो गए थे, जिनकी दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई थी.
- पुलिस को तब से ही रोहित सांडू की तलाश थी.
दो बाइक पर चार बदमाश सवार होकर भोपा से मंसूरपुर की ओर जा रहे थे. टीपी नगर पुलिस चुकी के पास जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया. घेरा बंदी करते हुए हमने भी बदमाशों को चेतावनी देते हुए फायरिंग की. इसमें दो बदमाश घायल हुए. मुठभेड़ में हमारे दो सिपाही भी घायल है. एक दरोगा अजय कुमार और सिपाही विनीत कपासिया घायल हुए हैं. बदमाशों के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है.-
प्रशांत कुमार, एडीजी, मुजफ्फरनगर