ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: एक घंटे में दो मुठभेड़, दो इनामी बदमाश गिरफ्तार - Encounter in Muzaffarnagar

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में पुलिस ने 15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:08 AM IST

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में लॉकडाउन के दौरान भी एसएसपी अभिषेक यादव का ऑपरेशन क्लीन जारी है. जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ में 15-15 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हो गये.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

जनपद के जानसठ और भोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इनमें पहली मुठभेड़ जानसठ थाना क्षेत्र के तिमौडा गांव के जंगलों में हुई. गोकशी की सूचना मिलने के बाद पुलिस जंगल में गयी थी जहां उसकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. इस एनकाउंटर में 15 हजार के इनामी बदमाश अरशद के पैर में गोली लग गई.

वहीं दूसरी मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल के जंगलों में लूट की योजना बना रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई. जिसमें भोपा थाने में तैनात सिपाही रवीन्द्र बदमाशों की गोली से घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश टीटू भी पुलिस की गोली से घायल हो गया.

पुलिस ने भोपा और जानसठ में हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाशों से दो तमंचे, चार कारतूस बरामद किए. वहीं दूसरे मामले में गोकशी के उपकरण बरामद किए गए.

बदमाशों पर दर्ज हैं गोकशी और गैंगस्टर के 15 केस

घायल दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट, गोकशी और गैंगस्टर के 15 केस अलग-अलग थानों में दर्ज है. वहीं दोनों मुठभेड़ में घटनास्थल से घायल बदमाशों के दो साथी फरार हो गए. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर सिपाही रवीन्द्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में लॉकडाउन के दौरान भी एसएसपी अभिषेक यादव का ऑपरेशन क्लीन जारी है. जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ में 15-15 हजार के दो इनामी बदमाश घायल हो गये.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

जनपद के जानसठ और भोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक घंटे के अंदर दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इनमें पहली मुठभेड़ जानसठ थाना क्षेत्र के तिमौडा गांव के जंगलों में हुई. गोकशी की सूचना मिलने के बाद पुलिस जंगल में गयी थी जहां उसकी बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी. इस एनकाउंटर में 15 हजार के इनामी बदमाश अरशद के पैर में गोली लग गई.

वहीं दूसरी मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र के शुक्रताल के जंगलों में लूट की योजना बना रहे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई. जिसमें भोपा थाने में तैनात सिपाही रवीन्द्र बदमाशों की गोली से घायल हो गया. वहीं मुठभेड़ के दौरान 15 हजार का इनामी बदमाश टीटू भी पुलिस की गोली से घायल हो गया.

पुलिस ने भोपा और जानसठ में हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाशों से दो तमंचे, चार कारतूस बरामद किए. वहीं दूसरे मामले में गोकशी के उपकरण बरामद किए गए.

बदमाशों पर दर्ज हैं गोकशी और गैंगस्टर के 15 केस

घायल दोनों बदमाशों के खिलाफ लूट, गोकशी और गैंगस्टर के 15 केस अलग-अलग थानों में दर्ज है. वहीं दोनों मुठभेड़ में घटनास्थल से घायल बदमाशों के दो साथी फरार हो गए. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर सिपाही रवीन्द्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.