मुजफ्फरनगर: जिले की पुलिस इन दिनों ऑपरेशन क्लीन में लगी हुई है. मंगलवार को एक घंटे के अंदर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दो मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक सिपाही भी बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाशों और सिपाही को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बदमाशों के पास से पुलिस ने दो बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया है.
दरअसल, जिले की पुलिस इन दिनों अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. मंगलवार को भी चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक घंटे के अंदर पुलिस और बदमाशों की दो मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. वहीं उनके साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे.
पहली मुठभेड़ बुढ़ाना थाना क्षेत्र के सथेड़ी गांव के जंगल में हुई. इसमें एक 15 हजार का इनामी बदमाश कामिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. वहीं बदमाशों की गोली से एक सिपाही शिवकुमार त्यागी भी घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
वहीं दूसरी मुठभेड़ भोपा थाना क्षेत्र की नहर की पटरी पर हुई. इसमें एक बदमाश अक्षय पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.