मुजफ्फरनगर: जनपद के बाल सुधार गृह में दो बच्चों से कुकर्म का मामला सामने आया है. दोनों बच्चों ने अपनी उम्र से बड़े किशोरों पर कुकर्म का आरोप लगाया है. आरोप के बाद दोनों बच्चों का जिला सिकित्सालय में मेडिकल कराया गया है. इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
जिले के क्षेत्र मोहल्ला आर्यपुरी स्थित बाल सुधार गृह की घटना है. जहां बाल सुधार गृह में रखे गए दो बच्चों ने अपने से बड़े किशोरों पर गंभीर आरोप लगाया है. बच्चों का कहना है कि किशोरों ने उनके साथ कुकर्म किया है. वहीं, पिछले महीने बाल सुधार गृह से बाल अपराधियों के भागने का मामला सामने आया था. अब यह दूसरी घटना है.
बाल सुधार गृह में रखे गए किशोरों की पढ़ाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने दो शिक्षक भी नियुक्त किए हैं. वहीं, इनके सुधार के अन्य कार्यक्रम भी चल रहे हैं. यहां 35 किशोर और बच्चे रखे गए हैं. 12 से 13 साल के 2 बच्चों ने 16 से 17 साल के कुछ किशोरों पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. दोनों पीड़ित बच्चों का जिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया गया. बाल सुधार गृह में बच्चों को सुधारने के लिए रखा जाता है.
बाल सुधार गृह के अधीक्षक आसाराम ने बताया कि दो बच्चों से कुकर्म की शिकायत मिली थी. उसके बाद पुलिस सुरक्षा में दोनों बच्चों का मेडिकल कराया गया. फिलहाल बच्चों की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिला अधिकारी सीबी सिंह ने बतया कि बच्चों का मेडिकल हो चुका है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप