ETV Bharat / state

दो सगे भाइयों की गंगा में डूबकर मौत, सपा नेता के घर पसरा मातम - muzaffarnagar news

ऋषिकेश शिवपुरी (उत्तराखंड) के पास गंगा नदी में नहाते समय मुजफ्फरनगर (उत्तर-प्रदेश) के चार और दिल्ली निवासी एक युवक बह गया. इस हादसे में दो युवकों को जल पुलिस ने बचा लिया, जबकि दो सगे भाइयों के शव बरामद कर लिए हैं. वहीं पुलिस लापता एक युवक की तलाश में जुटी है. मरने वाले दोनों युवक सपा नेता राकेश शर्मा के साले हैं.

मुजफ्फरनगर के दो दवा कारोबारियों की ऋषिकेश में गंगा में डूबने मौत
मुजफ्फरनगर के दो दवा कारोबारियों की ऋषिकेश में गंगा में डूबने मौत
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 4:52 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुनिकी रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी (उत्तराखंड) के पास गंगा में नहाते समय मुजफ्फरनगर के चार और दिल्ली का युवक बह गया. जल पुलिस ने उनमें से दो युवकों को बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव को पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी भी एक युवक लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. मरने वालों में समाजवादी पार्टी के नेता व सागर विधानसभा प्रभारी राकेश शर्मा के दो साले शामिल हैं. एक ही घर के दो जवान बेटों की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. ये लोग वीकेंड लॉकडाउन पर ऋषिकेश घूमने गये थे.

दरअसल, सपा नेता राकेश शर्मा के दो जवान साले दीपक शर्मा (38) और राजीव कुमार शर्मा (32) अपने दोस्त आदित्य देव (36), दिनेश गौतम (57) (सभी मुजफ्फरनगर) और मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे. मुनिकी रेती थाना पुलिस के अनुसार, सभी दोस्त शिवपुरी रेंज स्थित गंगा तट पहुंचे, जहां वो गंगा में नहाने लगे. देखते ही देखते दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की धार में बहने लगे. नजारा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने दो युवक दिनेश गौतम और मंजुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

सपा नेता राकेश शर्मा के साले की मौत.
सपा नेता राकेश शर्मा के साले की मौत.

SDRF टीम के इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि दो युवकों के शव गंगा नदी से बरामद किए गए हैं. जबकि, एक युवक अभी भी लापता है, जिसके लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. मुनिकी रेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक कुमार शर्मा और राजीव कुमार शर्मा निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबकि, आदित्य देव निवासी मुजफ्फरनगर अभी लापता है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: गंगा नदी में नहाते वक्त दो कांवड़ियों की डूबने से मौत

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही सपा नेता राकेश शर्मा के परिवार और उनकी ससुराल में कोहराम मच गया. तत्काल सभी लोग ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए.

मुजफ्फरनगर: मुनिकी रेती थाना अंतर्गत शिवपुरी (उत्तराखंड) के पास गंगा में नहाते समय मुजफ्फरनगर के चार और दिल्ली का युवक बह गया. जल पुलिस ने उनमें से दो युवकों को बचा लिया, जबकि दो युवकों के शव को पुलिस ने गंगा से बरामद कर लिया है. हालांकि, अभी भी एक युवक लापता है, जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है. मरने वालों में समाजवादी पार्टी के नेता व सागर विधानसभा प्रभारी राकेश शर्मा के दो साले शामिल हैं. एक ही घर के दो जवान बेटों की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. ये लोग वीकेंड लॉकडाउन पर ऋषिकेश घूमने गये थे.

दरअसल, सपा नेता राकेश शर्मा के दो जवान साले दीपक शर्मा (38) और राजीव कुमार शर्मा (32) अपने दोस्त आदित्य देव (36), दिनेश गौतम (57) (सभी मुजफ्फरनगर) और मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे. मुनिकी रेती थाना पुलिस के अनुसार, सभी दोस्त शिवपुरी रेंज स्थित गंगा तट पहुंचे, जहां वो गंगा में नहाने लगे. देखते ही देखते दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की धार में बहने लगे. नजारा देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ने दो युवक दिनेश गौतम और मंजुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

सपा नेता राकेश शर्मा के साले की मौत.
सपा नेता राकेश शर्मा के साले की मौत.

SDRF टीम के इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि दो युवकों के शव गंगा नदी से बरामद किए गए हैं. जबकि, एक युवक अभी भी लापता है, जिसके लिए फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. मुनिकी रेती थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दीपक कुमार शर्मा और राजीव कुमार शर्मा निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जबकि, आदित्य देव निवासी मुजफ्फरनगर अभी लापता है.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: गंगा नदी में नहाते वक्त दो कांवड़ियों की डूबने से मौत

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स में भेज दिया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही सपा नेता राकेश शर्मा के परिवार और उनकी ससुराल में कोहराम मच गया. तत्काल सभी लोग ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.