ETV Bharat / state

कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत और तीन घायल

मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना में दो बाइक पर सवार चार युवकों को कार ने टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच पर रही है.

etv bharat
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 11:13 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के कस्बा बुढ़ाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे चार युवकों की बाइक कार से टकरा गई. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मोहम्मदपुर रमजान निवासी संजीत तोमर, मनोज, रोहित और अंकित दो बाइकों पर सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने रवाना हुए थे. वहीं, बुढ़ाना बड़ौत मार्ग पर बायवाला बुढ़ाना पुलिस चौकी के पास तेज गति से आ रही कार ने युवकों की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चारों युवक बाइक सहित सड़क पर जा गिरे, जबकि कार भी सड़क किनारे खाई में गिर गई. इतना ही नहीं मौका पाकर कार ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- शराब की ओवर रेटिंग में विक्रेता गिरफ्तार, छापेमारी में खुलासा

वहीं, घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को सीएचसी भेज गया. यहां चिकित्सकों ने संजीत को मृतक घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: जनपद के कस्बा बुढ़ाना में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे चार युवकों की बाइक कार से टकरा गई. घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मोहम्मदपुर रमजान निवासी संजीत तोमर, मनोज, रोहित और अंकित दो बाइकों पर सवार होकर दिल्ली से हरिद्वार गंगाजल लेने रवाना हुए थे. वहीं, बुढ़ाना बड़ौत मार्ग पर बायवाला बुढ़ाना पुलिस चौकी के पास तेज गति से आ रही कार ने युवकों की बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार चारों युवक बाइक सहित सड़क पर जा गिरे, जबकि कार भी सड़क किनारे खाई में गिर गई. इतना ही नहीं मौका पाकर कार ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- शराब की ओवर रेटिंग में विक्रेता गिरफ्तार, छापेमारी में खुलासा

वहीं, घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को सीएचसी भेज गया. यहां चिकित्सकों ने संजीत को मृतक घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.