मुजफ्फरनगरः जिले में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जानसठ कोतवाली क्षेत्र में पड़ोसी ने तीन साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों ने मंगलवार देर शाम थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में दो परिवार किराए के मकान में आसपास रहते हैं. पीड़िता के परिजनों पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी किराएदार रहीस मंगलवार को उसकी तीन साल की बेटी को बहलाकर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया. बच्ची रोते हुए उनके पास पहुंची तो जानकारी मिली. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
पीड़िता बच्ची के परिजनों ने मंगलवार की शाम को थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता बच्ची का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और आरोपी रहीस को गिरफ्तार कर लिया है. जानसठ कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.