मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी में बीती 30 जून को हुई फाइनेंसर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने फाइनेंसर के लापता दोस्त का शव भी बरामद कर लिया. इस डबल मर्डर मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि हत्या का षड्यंत्र रचने वाले मास्टरमाइंड सहित 4 अभियुक्त फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने कई टीम लगाई हैं.
दरअसल, बीती 30 जून को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर कॉलोनी स्थित एक मकान से पुलिस ने शामली निवासी एक युवक अमित का शव बरामद किया था. जिसकी पिटाई के बाद हत्या की गई थी. वहीं मृतक अमित अपने एक दोस्त अन्नू उर्फ अनुज के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर में लोगों को ब्याज पर पैसे देने का काम करता था. घटना के बाद से फाइनेंसर अमित का दोस्त अन्नू उर्फ अनुज भी लापता चल रहा था. जिसके चलते मृतक अमित के परिजनों ने अन्नू उर्फ अनुज पर हत्या का शक जाहिर किया था. इस पूरे मामले के खुलासे के लिए मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने कई टीमें लगाई थीं.
जिसके चलते 5 जुलाई को पुलिस ने लापता अन्नू उर्फ अनुज का शव भी बढ़ेडी गांव के जंगल से बरामद किया. इस डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने तीन लोग सागर, गौरव और मोहित को गिरफ्तार किया है. जबकि अभी इस मामले में चार लोग नरेंद्र, हिटलर, अमित और नितिन फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाई हैं. पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार भी बरामद की है.
इस मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि अनुज और अमित दोनों एक साथ ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे. अनुज का उसके सौतेले भाई नरेंद्र से प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. जिसके चलते नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 जून को अमित और अनुज की हत्या कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.