ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में की गई थी अंकित की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार 

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:32 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने अंकित हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि अंकित की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है.

Police revealed Ankit murder case in Muzaffarnagar
अंकित हत्याकांड का खुलासा.

मुजफ्फरनगर : शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर नया गांव के जंगल में सड़क के किनारे गर्दन काटकर हत्या मामले में शाहपुर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आला कत्ल दो छुरी, बुगदा, तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है.

एसपी देहात ने किया खुलासा

एसपी देहात अतुल कुमार ने अंकित हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर लापता अंकित की 31 मार्च को गर्दन काटकर निर्मम हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने अक्षय उर्फ गुड्डू पुत्र रामअवतार, सलीम उर्फ काला पुत्र अनीस, अनित बालियान पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आलाकत्ल दो छुरी, बुगदा, तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.

जेल भेजे गए आरोपी

पूछताछ के दौरान अक्षय ने बताया कि अंकित शर्मा एवं अक्षय एक दूसरे को करीब 5 साल से जानते थे. इसी दौरान अक्षय की पत्नी का प्रेम प्रसंग अंकित शर्मा से हो गया. अकिंत शर्मा को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त सलीम उर्फ काला व अनित बालियान के साथ मिलकर अंकित शर्मा को शराब पिलाकर छुरी से वार कर अंकित शर्मा की ग्राम मीरापुर नया गांव में सड़क के किनारे हत्या कर दी. शव को जंगलों में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने अंकित शर्मा हत्याकांड का खुलासा करने के साथ तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.

मुजफ्फरनगर : शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर नया गांव के जंगल में सड़क के किनारे गर्दन काटकर हत्या मामले में शाहपुर कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आला कत्ल दो छुरी, बुगदा, तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है.

एसपी देहात ने किया खुलासा

एसपी देहात अतुल कुमार ने अंकित हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर लापता अंकित की 31 मार्च को गर्दन काटकर निर्मम हत्या की गई थी. इस संबंध में पुलिस ने अक्षय उर्फ गुड्डू पुत्र रामअवतार, सलीम उर्फ काला पुत्र अनीस, अनित बालियान पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से आलाकत्ल दो छुरी, बुगदा, तमंचा, जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है.

जेल भेजे गए आरोपी

पूछताछ के दौरान अक्षय ने बताया कि अंकित शर्मा एवं अक्षय एक दूसरे को करीब 5 साल से जानते थे. इसी दौरान अक्षय की पत्नी का प्रेम प्रसंग अंकित शर्मा से हो गया. अकिंत शर्मा को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त सलीम उर्फ काला व अनित बालियान के साथ मिलकर अंकित शर्मा को शराब पिलाकर छुरी से वार कर अंकित शर्मा की ग्राम मीरापुर नया गांव में सड़क के किनारे हत्या कर दी. शव को जंगलों में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने अंकित शर्मा हत्याकांड का खुलासा करने के साथ तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.