ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में हुई कुत्ते की तेरहवीं, 1100 लोगों ने किया भोज - मुजफ्फरनगर खबर

मुजफ्फरनगर में एक ऐसा परिवार है, जिसने अपने पालतू कुत्ते की मौत पर तेरहवीं किया. डॉ. ब्रह्मदत्त सैनी ने कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए हवन का कार्यक्रम रखा, फिर लोगों को भोज कराया.

कुत्ते की तेरहवीं
कुत्ते की तेरहवीं
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:19 PM IST

मुजफ्फरनगरः इंसानों की मृत्यु होने पर प्रत्येक परिवार पूरे रीति-रिवाज के साथ तेरहवीं करता है, लेकिन किसी जानवर की मौत पर तेरहवीं की रस्म पूरे विधि-विधान के साथ होगी. ऐसा कम ही देखने को मिलता है. एक ऐसा ही वाक्या है डॉ. ब्रह्मदत्त सैनी के परिवार के सदस्य के रूप में पालतू कुत्ते कालू का.

डॉ. ब्रह्मदत्त सैनी का पूरा परिवार अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद अनोखा कार्य करता दिखा. उन्होंने 14 वर्षीय पालतू कुत्ते कालू के मरने के बाद अपने सभी सगे-संबंधियों को आमंत्रण देकर तेरहवीं के कार्यक्रम में बुलाया. तेरहवीं में इस कदर रिश्तेदारों को भीड़ लगी कि सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा. तेरहवीं के भोज में 1100 लोगों ने हिस्सा लिया और 50 किलो लड्डू भी बांटे गए.

कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए हवन.

डॉ ब्रह्मदत्त सैनी बताते हैं 14 वर्ष पहले मिले कुत्ते ने इनका ऐसा भाग्य जगाया कि उन्होंने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कहते हैं कि जब उनका परिवार गांव से शहर आया था तो उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी दयनीय थी, लेकिन जबसे उनके यहां कालू कुत्ता आया, तबसे वह दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते चले गए.

13 जनवरी को कुत्ते कालू की मौत हो गई. डॉक्टर के परिवार ने कालू के मरने के बाद उसका अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ किया. उसकी रस्म तेरहवीं भी इंसानों की तेरहवीं की तरह की गई. इसके बाद कालू की तेरहवीं का आयोजन किया गया.

मुजफ्फरनगरः इंसानों की मृत्यु होने पर प्रत्येक परिवार पूरे रीति-रिवाज के साथ तेरहवीं करता है, लेकिन किसी जानवर की मौत पर तेरहवीं की रस्म पूरे विधि-विधान के साथ होगी. ऐसा कम ही देखने को मिलता है. एक ऐसा ही वाक्या है डॉ. ब्रह्मदत्त सैनी के परिवार के सदस्य के रूप में पालतू कुत्ते कालू का.

डॉ. ब्रह्मदत्त सैनी का पूरा परिवार अपने पालतू कुत्ते की मौत के बाद अनोखा कार्य करता दिखा. उन्होंने 14 वर्षीय पालतू कुत्ते कालू के मरने के बाद अपने सभी सगे-संबंधियों को आमंत्रण देकर तेरहवीं के कार्यक्रम में बुलाया. तेरहवीं में इस कदर रिश्तेदारों को भीड़ लगी कि सुबह से शाम तक लोगों का तांता लगा रहा. तेरहवीं के भोज में 1100 लोगों ने हिस्सा लिया और 50 किलो लड्डू भी बांटे गए.

कुत्ते की आत्मा की शांति के लिए हवन.

डॉ ब्रह्मदत्त सैनी बताते हैं 14 वर्ष पहले मिले कुत्ते ने इनका ऐसा भाग्य जगाया कि उन्होंने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह कहते हैं कि जब उनका परिवार गांव से शहर आया था तो उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी दयनीय थी, लेकिन जबसे उनके यहां कालू कुत्ता आया, तबसे वह दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करते चले गए.

13 जनवरी को कुत्ते कालू की मौत हो गई. डॉक्टर के परिवार ने कालू के मरने के बाद उसका अंतिम संस्कार पूरे विधि-विधान के साथ किया. उसकी रस्म तेरहवीं भी इंसानों की तेरहवीं की तरह की गई. इसके बाद कालू की तेरहवीं का आयोजन किया गया.

Intro:मुजफ्फरनगर: मालिक ने मनायी अपने कुत्ते की तेहरवीं
मुज़फ्फरनगर। इंसानों की रस्म तेहरवीं तो प्रत्येक परिवार पूरे रीति-रिवाज से मनाता है लेकिन किसी जानवर की रस्म तेहरवीं पूरे विधि विधान के साथ होगी ऐसा कम ही देखने को मिलता है। लेकिन यह भी सच है कि यदि आस्था हो तो इंसान पत्थर को भी भगवान मान बैठता है।
Body:ऐसा ही वाक़्या यूपी के मुजफ्फरनगर में देखने को मिला जहां डॉक्टर ब्रह्मदत्त सैनी के पूरे परिवार ने यह अनोखा कार्य कर दिखाया ।उन्हें 14 वर्ष पहले मिले कुत्ते ने ऐसे भाग लगाएं की डॉक्टर ने जीवन में फिर कभी पीछे मुड़कर भी नहीं देखा। आश्चर्यजनक बात यह है कि लगाओ के साथ-साथ डॉक्टर ने मरने के बाद भी इंसानों जैसा सम्मान दिया और आज उसका पूरे रस्मो रिवाज के साथ रस्म तेहरवीं का आयोजन किया । जिसमें पहले हवन का प्रोग्राम किया गया फिर हजारों लोगों को भोजन कराया गया।
Conclusion:डॉ ब्रह्मदत्त सैनी जब गाँव से आये थे तो उनकी आर्थिक स्थिति बड़ी दयनीय थी लेकिन जब से उनके यहां कालू कुत्ता आया था तब से वे दिन दूनी रात चौगनी तरक्की करते चले गए।13 तारीख में कुत्ते कालू की 14 वर्ष की आयु में मौत हो गयी थी जिसके बाद कुत्ते कालू की 15 तारीख में रस्म तेहरवीं का आयोजन किया गया ।डॉक्टर के परिवार ने कालू के मरने के बाद उसका अंतिम संस्कार बड़े विधि विधान के साथ किया और उसकी रस्म तेहरवीं भी इंसानों की तेहरवीं की तरह की गई जिसमें लगभग 1100 लोगो ने खाना खाया और लगभग 50 किलो लड्डू लगे।


BYTE= डॉ ब्रह्मदत्त सैनी (वफादार कुत्ते के मालिक )

अंकित मित्तल
9719007272
Last Updated : Jan 17, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.