मुजफ्फरनगरः खतौली विधानसभा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विपक्षी पार्टियां युवाओं को गुमराह कर रहीं हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा का विजय रथ रोकना चाहता है. सभी पार्टियां आपस में मिली हुईं हैं, उन्होंने टिकटों का बंटवारा किया है.
उन्होंने दावा किया कि आज प्रदेश में चारों ओर विकास की गंगा बह रही है. नौजवान मतदाताओं को मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए. आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि प्रत्याशी कौन है, उन्हें सिर्फ मोदी और योगी के नाम पर वोट देने चाहिए. अपनी भारत माता के लिए मतदान करना चाहिए.
वह बोले, जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से अनेक योजनाएं गरीबों के लिए चलाईं जा रहीं हैं. कोरोना काल में एक महीने में गरीबों को दो बार मुफ्त राशन दिया गया.
यह पहली बार हुआ है जब किसी सरकार ने मुफ्त राशन देने का काम किया है. अब जब चुनाव आया है तो सभी पार्टियां मैदान में आ गईं हैं. जब जनता कोरोना से जूझ रही थी तब ये लोग कहां थे.
आज हमारे देश के प्रधानमंत्री जब विदेश की धरती पर उतरते हैं तो भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जाते हैं. भाजपा प्रत्याशी विक्रम सिंह सैनी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में गुंडाराज चल रहा था. भाजपा के सुशासन ने प्रदेश से गुंडाराज का सफाया कर दिया.
भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध
डोर टू डोर प्रचार के लिए भाजपा कार्यकर्ता वाल्मीकि बस्ती पहुंचे तो वाल्मीकि समाज के लोगों ने कार्यकर्ताओं का विरोध किया. उन्होंने भाजपा पर समाज के शोषण का आरोप लगाया. उधर, चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन भी कम होते नजर आया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने न तो मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप