ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में हत्या के आरोप में सपा नेता समेत तीन गिरफ्तार - मुजफ्फरनगर की खबरें

मुजफ्फरनगर में हत्या के आरोप में सपा नेता समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:54 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में कुछ दिनों पूर्व नई मंडी थानाक्षेत्र के श्री राम कॉलेज के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सपा नेता विनय पाल, संजय कश्यप और सचिन कश्यप को गिरफ्तार किया है.

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि तीन माह पूर्व यशपाल नाम के एक व्यक्ति ने थाना नई मंडी पर एक तहरीर दी की उसने श्रीराम कॉलेज के पास स्थित एक जमीन का सौदा किया था और जमीन लेने वाली पार्टी मुकर गई. जो डेढ़ करोड़ रुपया एडवांस लिया गया था उसमें पीड़ित व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हुई.

बताया कि उस जमीन के मालिक अशोक सैनी की हत्या की गई थी. इसका मुकदमा थाने में दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जब उनसे पूछताछ की गई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. विनय पाल प्रमुख, संजय कश्यप, सचिन गुर्जर, ललित बालियान ने मिलकर अशोक सैनी की जमीन पर एक फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवाने के लिए गाजियाबाद गए. वहां उन्होंने फर्जीवाड़ा कर पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कराई. इसके बाद 10.5 बीघा जमीन के लिए खरीदार तलाशा. खरीदार ने 1.5 करोड़ रुपए अलग बैंक खाते में जमा कराए. पुलिस की जांच में बैंक खाते में गए पैसे को होल्ड करवा दिया गया.

थाना नई मंडी पुलिस ने इस प्रकरण में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है जिनके नाम पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार, सचिन गुर्जर और संजय कश्यप हैं. ललित बालियान जो इस संपत्ति का वारिस बनता है उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसको भी पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया. उसने पूरी कहानी बयां कर दी. फर्जी खाता किसी अशोक कुमार के नाम से था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जो भी सरकारी कर्मचारी इस फर्जीवाड़े में लिप्त हैं उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन कभी नहीं बनाएंगे संबंध, लड़की के पिता ने विदाई के समय रखी शर्त

मुजफ्फरनगरः जिले में कुछ दिनों पूर्व नई मंडी थानाक्षेत्र के श्री राम कॉलेज के पास हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सपा नेता विनय पाल, संजय कश्यप और सचिन कश्यप को गिरफ्तार किया है.

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि तीन माह पूर्व यशपाल नाम के एक व्यक्ति ने थाना नई मंडी पर एक तहरीर दी की उसने श्रीराम कॉलेज के पास स्थित एक जमीन का सौदा किया था और जमीन लेने वाली पार्टी मुकर गई. जो डेढ़ करोड़ रुपया एडवांस लिया गया था उसमें पीड़ित व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हुई.

बताया कि उस जमीन के मालिक अशोक सैनी की हत्या की गई थी. इसका मुकदमा थाने में दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. जब उनसे पूछताछ की गई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. विनय पाल प्रमुख, संजय कश्यप, सचिन गुर्जर, ललित बालियान ने मिलकर अशोक सैनी की जमीन पर एक फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार करवाने के लिए गाजियाबाद गए. वहां उन्होंने फर्जीवाड़ा कर पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार कराई. इसके बाद 10.5 बीघा जमीन के लिए खरीदार तलाशा. खरीदार ने 1.5 करोड़ रुपए अलग बैंक खाते में जमा कराए. पुलिस की जांच में बैंक खाते में गए पैसे को होल्ड करवा दिया गया.

थाना नई मंडी पुलिस ने इस प्रकरण में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है जिनके नाम पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार, सचिन गुर्जर और संजय कश्यप हैं. ललित बालियान जो इस संपत्ति का वारिस बनता है उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. उसको भी पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लिया. उसने पूरी कहानी बयां कर दी. फर्जी खाता किसी अशोक कुमार के नाम से था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जो भी सरकारी कर्मचारी इस फर्जीवाड़े में लिप्त हैं उन्हें पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.

ये भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन कभी नहीं बनाएंगे संबंध, लड़की के पिता ने विदाई के समय रखी शर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.