मुजफ्फरनगर: भौराकलां थाना क्षेत्र के हड़ौली गांव में चाचा को फंसाने के लिए बेटों ने अपने पिता की ही हत्या कर दी थी. इसके बाद पिता के शव को खेत में गाड़ दिया और फसल की बुआई कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित बेटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
भौराकलां थाना पुलिस के अनुसार हड़ौली गांव निवासी कंवरपाल जून महीने में अचानक लापता हो गए थे. कंवरपाल के बेटों ने थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बेटों ने अपने पारिवारिक चाचा पर पिता को लापता करने का शक जाहिर किया था. पुलिस तभी से इस मामले की जांच में जुटी हुई थी. कंवरपाल के दोनों बेटों उपेंद्र और विक्की की गतिविधियां संदिग्ध दिखाई दी थी, तो अपनी जांच का दायरा दोनों पर केंद्रित किया था.
इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. कंवरपाल के बेटों ने 28 जून को अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी. शव को अपने खेत में ही गड्ढा खोदकर दबा दिया. इसके बाद खेत में बाजरा बो दिया था. शुक्रवार को पुलिस आरोपितों को लेकर हड़ौली गांव में उनके खेत में पहुंची और खेत से फसल कटवाई. इसके बाद जेसीबी मशीन से खेत की खुदाई कराकर कंवरपाल का शव बरामद कर लिया गया.
यह भी पढ़ें:मामूली विवाद को लेकर बेटे ने की पिता की हत्या, धारदार हथियार से किये कई वार
पुलिस का कहना है कि अपने पारिवारिक चाचा को फंसाने के लिए बेटों ने ही अपने पिता की हत्या की थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया और जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप