ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक का करेगी प्रयोग, साफ्टवेयर कंपनी 5IRE से करार

एसएसपी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है. पुलिस ब्लॉकचेन सिस्टम से डेटा का डिजिटलीकरण किया जाएगा. उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा. यह काम 5IRE कंपनी करेगी.

मुजफ्फरनगर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक का करेगी प्रयोग, साफ्टवेयर कंपनी 5IRE से करार
मुजफ्फरनगर पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग तकनीक का करेगी प्रयोग, साफ्टवेयर कंपनी 5IRE से करार
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:39 PM IST

मुजफ्फरनगर : थानों में दर्ज किए जाने वाले मुकदमें और धारोओं को लेकर सामने आने वाली मनमानी के आरोपों से निपटने के लिए पुलिस महकमे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत मुजफ्फरनगर पुलिस ने 5IRE साफ्टवेयर कंपनी से करार किया है जो विभाग को स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम की ब्लॉकचेन तकनीक देगी.

इस तकनीक के जरिए न केवल सभी केसों की डीटेल को ऑनलाइन कर दिया जाएगा बल्कि यह आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा. इससे आम लोग भी यह जान सकेंगे कि पुलिस से जुड़े किस मामले में उनपर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गईं हैं. यदि कोई धारा बढ़ाई गई है तो उसकी भी उसमें पूरी जानकारी होगी.

साथ में उसका कारण भी उसमें लिखा होगा. यह डाटा कोर्ट की सुनवाई को दौरान भी सीधे खोला जा सकेगा. इस तरह साफ्टवेयर कंपनी आरोपी व्यक्ति की एक तरह की आईडी जनरेट कर देगी जिसे खोलते ही उसकी पूरी केस हिस्ट्री सामने आ जाएगी.

इस साफ्टवेयर के काम करने के बाद पुलिक विभाग ज्यादा पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ काम करता दिखाई देगा. साथ ही विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय भी बढ़ाया जा सकेगा. एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर 5IRE कंपनी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के सहयोग से जिला पुलिस सभी अभिलेखों को डिजिटाइज कर सुरक्षित रखेगी.

यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ की शिकार छात्राओं के परिवारों को दिलाई जाए सुरक्षा : संजय सिंह

इससे न केवल कोई भी व्यक्ति पुलिस से जुड़े अपने मामले की जानकारी प्राप्त कर सकेगा बल्कि रिकॉर्ड के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को भी पूरी तरह से रोका जा सकेगा. वहीं इस डेटा को हमेशा संरक्षित रखा जाएगा.

संबंधित व्यक्ति पुलिस सत्यापन से लेकर बड़े मामलों तक हो रही कार्रवाई की प्रगति को जान सकेगा. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाएगा. इसलिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस डेटा बेस को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने पर काम चल रहा है.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए वह तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. पुलिस ब्लॉकचेन सिस्टम से डेटा का डिजिटलीकरण किया जाएगा व उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा. यह काम 5IRE कंपनी करेगी.

हर एक रिकॉर्ड को इकट्ठा कर ब्लॉकचेन तकनीक को सार्वजनिक किया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि आमतौर पर किसी भी घटना के बाद उसके सबूत जुटाए जाते हैं लेकिन जांच या जांच के दौरान वो सबूत विभिन्न पुलिस अधिकारियों तक पहुंच जाते हैं.

संबंधित व्यक्ति को आशंका रहती है कि कहीं उसके साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई. उन्होंने कहा कि 5IRE प्रणाली ऐसी किसी भी संभावना को कम कर देगी जो ब्लॉकचेन की उच्च वितरित और पारदर्शी कंप्यूटिंग नेटवर्क तकनीक पर आधारित होगी.

मुजफ्फरनगर : थानों में दर्ज किए जाने वाले मुकदमें और धारोओं को लेकर सामने आने वाली मनमानी के आरोपों से निपटने के लिए पुलिस महकमे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसके तहत मुजफ्फरनगर पुलिस ने 5IRE साफ्टवेयर कंपनी से करार किया है जो विभाग को स्मार्ट पुलिसिंग सिस्टम की ब्लॉकचेन तकनीक देगी.

इस तकनीक के जरिए न केवल सभी केसों की डीटेल को ऑनलाइन कर दिया जाएगा बल्कि यह आम लोगों के लिए भी उपलब्ध होगा. इससे आम लोग भी यह जान सकेंगे कि पुलिस से जुड़े किस मामले में उनपर कौन-कौन सी धाराएं लगाई गईं हैं. यदि कोई धारा बढ़ाई गई है तो उसकी भी उसमें पूरी जानकारी होगी.

साथ में उसका कारण भी उसमें लिखा होगा. यह डाटा कोर्ट की सुनवाई को दौरान भी सीधे खोला जा सकेगा. इस तरह साफ्टवेयर कंपनी आरोपी व्यक्ति की एक तरह की आईडी जनरेट कर देगी जिसे खोलते ही उसकी पूरी केस हिस्ट्री सामने आ जाएगी.

इस साफ्टवेयर के काम करने के बाद पुलिक विभाग ज्यादा पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ काम करता दिखाई देगा. साथ ही विभिन्न सरकारी एजेंसियों के बीच समन्वय भी बढ़ाया जा सकेगा. एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर 5IRE कंपनी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के सहयोग से जिला पुलिस सभी अभिलेखों को डिजिटाइज कर सुरक्षित रखेगी.

यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ की शिकार छात्राओं के परिवारों को दिलाई जाए सुरक्षा : संजय सिंह

इससे न केवल कोई भी व्यक्ति पुलिस से जुड़े अपने मामले की जानकारी प्राप्त कर सकेगा बल्कि रिकॉर्ड के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ को भी पूरी तरह से रोका जा सकेगा. वहीं इस डेटा को हमेशा संरक्षित रखा जाएगा.

संबंधित व्यक्ति पुलिस सत्यापन से लेकर बड़े मामलों तक हो रही कार्रवाई की प्रगति को जान सकेगा. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि इस तकनीक का इस्तेमाल कर व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाएगा. इसलिए ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस डेटा बेस को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने पर काम चल रहा है.

एसएसपी ने कहा कि पुलिस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए वह तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दे रहे हैं. पुलिस ब्लॉकचेन सिस्टम से डेटा का डिजिटलीकरण किया जाएगा व उसका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जाएगा. यह काम 5IRE कंपनी करेगी.

हर एक रिकॉर्ड को इकट्ठा कर ब्लॉकचेन तकनीक को सार्वजनिक किया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि आमतौर पर किसी भी घटना के बाद उसके सबूत जुटाए जाते हैं लेकिन जांच या जांच के दौरान वो सबूत विभिन्न पुलिस अधिकारियों तक पहुंच जाते हैं.

संबंधित व्यक्ति को आशंका रहती है कि कहीं उसके साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ तो नहीं की गई. उन्होंने कहा कि 5IRE प्रणाली ऐसी किसी भी संभावना को कम कर देगी जो ब्लॉकचेन की उच्च वितरित और पारदर्शी कंप्यूटिंग नेटवर्क तकनीक पर आधारित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.