मुजफ्फरनगर: कोविड-19 के प्रकोप के चलते जिले की स्थिति पर मुजफ्फरनगर सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान से ईटीवी ने खास बातचीत की. सांसद संजीव बालियान ने कहा कि अन्य जनपदों की तुलना में मुजफ्फरनगर की स्थिति काफी बेहतर है.
साथ ही सांसद संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर में अभी तक 7 पॉजिटिव केस निकले हैं, जिनमें पांच तबलीगी जमात से जुड़े थे. वहीं उनमें से दो लोग बाहर से आए थे. उन्होंने कहा मुजफ्फरनगर कृषि प्रधान जिला है. साथ ही हमारे यहां लगातार शुगरमिल और कोल्हू आदि चलते रहते हैं. वहीं अब गेहूं की कटाई का समय चल रहा है.
सांसद ने कहा कि मुझे उम्मीद है पीएम मोदी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इंडस्ट्रीज शुरू करने के आदेश देंंगे. सांसद संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री केयर फंड में जनपद से भरपूर सहयोग मिल रहा है. छोटे बच्चे अपनी गुल्लक से पैसे निकालकर दान कर रहे हैं. उन्होंने अपील की कि सभी पीएम केयर फंड में सहयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.