मुजफ्फरनगर: नए कृषि कानून को लेकर देशभर में रार छिड़ी हुई है. इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) कार्यकर्ताओं ने हाथों में काले झंडे लेकर विरोध जताया. रालोद के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हालांकि जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल और बैरिकेडिंग का प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को रोक लिया. वहीं रालोद जिलाध्यक्ष ने कहा कि 13 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली कूच करेंगे.
काले झंडे लेकर किया प्रदर्शन
बता दें कि रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह के आह्वान पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं हाथों में काले झंडे लेकर सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने जनपद में कई जगह सड़कों को जाम कर दिया. हालांकि पुलिस ने भारी बल का प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को रोक लिया.
13 जनवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान
रालोद जिला अध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में रालोद कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर सांसद, विधायक और मंत्रियों के आवासों को घेरने पहुंचे. हालांकि पुलिस ने रालोद को अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया. इस दौरान अजीत राठी ने कहा कि किसान नए कृषि कानून को लेकर 48 दिनों से दिल्ली बॉर्डरों पर डटे हैं. सरकार को उनकी सुध नहीं है. उन्होंने कहा कि महीनों से चल रहीं वार्ताओं से भी कोई समाधान नहीं निकाला है. रालोद 13 जनवरी को मुजफ्फरनगर से दिल्ली कूच करेगी.
जिला प्रशासन ने रोके कार्यकर्ता
रालोद कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. जिला प्रशासन ने जनपद के मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर सड़कों को छावनी में तब्दील कर दिया. जैसे ही रालोद कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की नोंकझोक भी हुई. बाद में कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर ही धरना प्रदर्शन किया.