ETV Bharat / state

रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने खतौली उपचुनाव के लिए भरा नामांकन

मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 7:35 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद में खतौली उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (Muzaffarnagar Khatauli by-election) व सपा के उम्मीदवार मदन भैया ( Madan Bhaiya ) के लिए कचहरी परिसर स्थित नामांकन केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आरएलडी जिलाध्यक्ष संदीप मलिक समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद त्यागी साथ में मौजूद रहे.

मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा उपचुनाव रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने कही ये बातें..

बुधवार को मदन भैया का काफिला नामांकन करने के लिए रवाना हुआ. उनके काफिले को नामांकन केंद्र पहुंचने के पहले प्रकाश चौक पर ही रोक दिया गया. इसके बाद प्रकाश चौक पर मौजूद थाना सिविल लाइन प्रभारी बृजेश मिश्रा ने प्रत्याशी की एक गाड़ी को आगे बढ़ाया. जहां नामांकन केंद्र में पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दिया. रिटर्निंग ऑफिसर ने आरएलडी प्रत्याशी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई. इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. इसके बाद सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल जिला मुख्यालय पर सर्वप्रथम आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया का ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मदन भैया के बीच टक्कर है.

रालोद उम्मीदवार मदन भैया ने कहा कि वह खतौली विधान सभा के उपचुनाव में लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करने के लिए आए हैं. वह खतौली विधान सभा के उपचुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि उन्हें हर समाज का समर्थन भी मिल रहा है. हर समाज भाई चारे के साथ उन्हें अपना वोट देगा. क्योंकि वह जीत के बाद काम के साथ सम्मान भी अपने वोटर को देंगे.

यह भी पढ़ें- रालोद के साथ सामंजस्य बनाकर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा, ये है रणनीति

मुजफ्फरनगरः जनपद में खतौली उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (Muzaffarnagar Khatauli by-election) व सपा के उम्मीदवार मदन भैया ( Madan Bhaiya ) के लिए कचहरी परिसर स्थित नामांकन केंद्र पहुंचे. यहां उन्होंने होने वाले उपचुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान आरएलडी जिलाध्यक्ष संदीप मलिक समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रमोद त्यागी साथ में मौजूद रहे.

मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा उपचुनाव रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने कही ये बातें..

बुधवार को मदन भैया का काफिला नामांकन करने के लिए रवाना हुआ. उनके काफिले को नामांकन केंद्र पहुंचने के पहले प्रकाश चौक पर ही रोक दिया गया. इसके बाद प्रकाश चौक पर मौजूद थाना सिविल लाइन प्रभारी बृजेश मिश्रा ने प्रत्याशी की एक गाड़ी को आगे बढ़ाया. जहां नामांकन केंद्र में पहुंचकर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दिया. रिटर्निंग ऑफिसर ने आरएलडी प्रत्याशी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई. इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. इसके बाद सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल जिला मुख्यालय पर सर्वप्रथम आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया का ढोल नगाड़े से स्वागत किया गया. बताया जा रहा है कि इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मदन भैया के बीच टक्कर है.

रालोद उम्मीदवार मदन भैया ने कहा कि वह खतौली विधान सभा के उपचुनाव में लोगों की आवाज को बुलंद करने का काम करने के लिए आए हैं. वह खतौली विधान सभा के उपचुनाव में जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा है कि उन्हें हर समाज का समर्थन भी मिल रहा है. हर समाज भाई चारे के साथ उन्हें अपना वोट देगा. क्योंकि वह जीत के बाद काम के साथ सम्मान भी अपने वोटर को देंगे.

यह भी पढ़ें- रालोद के साथ सामंजस्य बनाकर निकाय चुनाव लड़ेगी सपा, ये है रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.