ETV Bharat / state

युवा दूर करेंगे भाजपा की जन-विरोधी नीतियों कोः निर्मल - निर्मल

सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल मंगलवार को सपा के युवा प्रकोष्ठों के गठन के लिए समीक्षा करने जिले में आए हुए थे. सपा कार्यालय पर स्वागत सभा के दौरान रामकरण निर्मल ने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश युवाओं को देने आए हैं. युवा ही आगे बढ़कर जो भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को दूर करेंगे.

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 4:12 AM IST

मुजफ्फरनगरः सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल मंगलवार को सपा के युवा प्रकोष्ठों के गठन के लिए समीक्षा करने जिले में आए हुए थे. मुजफ्फरनगर पहुंचने पर उनका सपा के युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया. सपा कार्यालय पर स्वागत सभा के दौरान रामकरण निर्मल ने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश युवाओं को देने आए हैं. युवा ही आगे बढ़कर जो भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को दूर करेंगे. समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता समाज को शुद्ध कर रहे हैं.

'भाजपा सरकार कर रही सभी वर्गों का उत्पीड़न'

प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने कहा कि आज भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है. इसे समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं. रामकरन निर्मल ने कहा कि युवाओं का आंदोलन आगे और तेज होगा. सरकार को किसी का भी उत्पीड़न नहीं करने देंगे. सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने सपा के युवा पदाधिकारियों से परिचय लिया. इस दौरान संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार कर आवेदन लिए.

'समाजवादी पार्टी में सभी के अधिकार सुरक्षित'

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्वागत सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही छात्रों और नौजवानों के हितों की पैरोकारी करती है. समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारधारा में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और सभी जातियों के अधिकार सुरक्षित हैं. प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुश होकर हर जन हितेषी मुद्दे की अनदेखी कर रही है. इससे प्रदेश का विकास ठप हो गया है. प्रदेश को विकास के पथ पर लाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना आवश्यक है.

मुजफ्फरनगरः सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल मंगलवार को सपा के युवा प्रकोष्ठों के गठन के लिए समीक्षा करने जिले में आए हुए थे. मुजफ्फरनगर पहुंचने पर उनका सपा के युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया. सपा कार्यालय पर स्वागत सभा के दौरान रामकरण निर्मल ने कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश युवाओं को देने आए हैं. युवा ही आगे बढ़कर जो भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को दूर करेंगे. समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ता समाज को शुद्ध कर रहे हैं.

'भाजपा सरकार कर रही सभी वर्गों का उत्पीड़न'

प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने कहा कि आज भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है. इसे समाजवादी पार्टी सहन नहीं करेगी. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन कर रहे हैं. रामकरन निर्मल ने कहा कि युवाओं का आंदोलन आगे और तेज होगा. सरकार को किसी का भी उत्पीड़न नहीं करने देंगे. सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल ने सपा के युवा पदाधिकारियों से परिचय लिया. इस दौरान संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार कर आवेदन लिए.

'समाजवादी पार्टी में सभी के अधिकार सुरक्षित'

समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्वागत सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केवल समाजवादी पार्टी ही छात्रों और नौजवानों के हितों की पैरोकारी करती है. समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारधारा में छात्रों, नौजवानों, मजदूरों, किसानों, व्यापारियों और सभी जातियों के अधिकार सुरक्षित हैं. प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार निरंकुश होकर हर जन हितेषी मुद्दे की अनदेखी कर रही है. इससे प्रदेश का विकास ठप हो गया है. प्रदेश को विकास के पथ पर लाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.