ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में 1459 बूथ पर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ

मुजफ्फरनगर 5.15 लाख बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1459 बूथ बनाए गए हैं. सोमवार से 1037 टीम शहर के 5.29 लाख घरों के पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी. अभियान में 143 ट्रांजिट टीम तथा 353 सुपरवाइजर, 39 मोबाइल टीम होंगी. जो सभी बच्चों को दवा पिलवाने के लक्ष्य को सफल बनाने में योगदान देंगी.

मुजफ्फरनगर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:54 PM IST

मुजफ्फरनगरः स्वास्थ्य विभाग ने आज यानी रविवार से पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ कर दिया है. इसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. शरण सिंह, डॉ. एसके अग्रवाल, डॉ. राजीव निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

जिले में 5.15 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
नोडल अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने बताया विभाग की ओर से यह अभियान आज से शुरू हुआ है. एक से सात फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी. चार व पांच फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन होने के कारण उस दिन पोलियो की खुराक नहीं पिलाई जाएगी, उसके बाद नौ फरवरी को भी टीम बच्चों को दवा पिलाएंगी.

जिसमें 5.15 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1459 बूथ बनाए गए हैं. सोमवार से 1037 टीम शहर के 5.29 लाख घरों के पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी. अभियान में 143 ट्रांजिट टीम तथा 353 सुपरवाइजर, 39 मोबाइल टीम होंगी. जो सभी बच्चों को दवा पिलवाने के लक्ष्य को सफल बनाने में योगदान देंगी.

पल्स पोलियो अभियान में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को 17 जनवरी से शुरू करने का कार्यक्रम था, लेकिन 16 जनवरी से देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के कारण इसे 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब यह 31 जनवरी से शुरू किया गया है. पोलियो ड्राप की दो बूंदे एक दिन से पांच साल तक की उम्र के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी.

उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की है. इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाएगा. इसमें हाथों की सफाई, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

मुजफ्फरनगरः स्वास्थ्य विभाग ने आज यानी रविवार से पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ कर दिया है. इसके तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी. इस संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने जागरूकता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. शरण सिंह, डॉ. एसके अग्रवाल, डॉ. राजीव निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

जिले में 5.15 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य
नोडल अधिकारी डॉ. शरण सिंह ने बताया विभाग की ओर से यह अभियान आज से शुरू हुआ है. एक से सात फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी. चार व पांच फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन होने के कारण उस दिन पोलियो की खुराक नहीं पिलाई जाएगी, उसके बाद नौ फरवरी को भी टीम बच्चों को दवा पिलाएंगी.

जिसमें 5.15 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 1459 बूथ बनाए गए हैं. सोमवार से 1037 टीम शहर के 5.29 लाख घरों के पांच वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी. अभियान में 143 ट्रांजिट टीम तथा 353 सुपरवाइजर, 39 मोबाइल टीम होंगी. जो सभी बच्चों को दवा पिलवाने के लक्ष्य को सफल बनाने में योगदान देंगी.

पल्स पोलियो अभियान में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को 17 जनवरी से शुरू करने का कार्यक्रम था, लेकिन 16 जनवरी से देशभर में कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने के कारण इसे 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब यह 31 जनवरी से शुरू किया गया है. पोलियो ड्राप की दो बूंदे एक दिन से पांच साल तक की उम्र के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी.

उन्होंने इस अभियान में सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की है. इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन किया जाएगा. इसमें हाथों की सफाई, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.