ETV Bharat / state

ऋषिकेश में 10 हजार का इनामी यूपी का वाहन चोर गिरफ्तार, स्मैक भी बरामद - ऋषिकेश अपराध समाचार

उत्तराखंड में बदमाश एक साथ कई अपराधों को अंजाम दे रहे हैं. वाहन चुराने वाले बदमाशों के तार ड्रग्स तस्करों से भी जुड़ रहे हैं. ऋषिकेश के पास रायवाला से गिरफ्तार वाहन चोर के खुलासे से पुलिस भी चक्कर में पड़ गई है. वाहन चोरी का आरोपी इनामी बदमाश करीब चार महीने से फरार था. हालांकि उसके दो साथी पहले ही पकड़ लिए गए थे. जब पुलिस ने अंकित पाल नाम के इस बदमाश को गिरफ्तार किया तो उसके पास से स्मैक भी बरामद हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:05 PM IST

ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह (Interstate vehicle thieves gang) के फरार चल रहे दस हजार के इनामी सदस्य को मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9.80 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

10 हजार का इनामी था अंकित पाल: रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि 2 सितंबर 2022 को हरिपुर कला क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन चोरी हो गए थे. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. तभी से उनका एक साथी सदस्य फरार चल रहा था. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून की ओर से 10 हजार का इनाम रखा गया था.

बदमाश अंकित के पास से स्मैक भी बरामद: पुलिस ने अब फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम अंकित पाल है. वह शामली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. अंकित पाल चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. पूछताछ के दौरान अंकित पाल ने वाहन चोरी के साथ स्मैक तस्करी करने का जुर्म भी पुलिस के सामने कबूल किया है. आरोपी पर एनडीपीएस की धारा में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया खुलासा

छात्रों को स्मैक बेचता था अंकित: पूछताछ में अंकित पाल ने बताया कि वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन के निकट से स्मैक सस्ते दामों में खरीद कर लाता था. देहरादून की ओर वह यह स्मैक पर्यटकों और स्कूल के छात्रों को बेचता था. आज भी वो इसी काम को अंजाम देने जा रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित निवासी देवबंद और उदेश पाल निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी. दोनों आरोपी जेल में हैं.

ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह (Interstate vehicle thieves gang) के फरार चल रहे दस हजार के इनामी सदस्य को मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9.80 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

10 हजार का इनामी था अंकित पाल: रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि 2 सितंबर 2022 को हरिपुर कला क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन चोरी हो गए थे. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. तभी से उनका एक साथी सदस्य फरार चल रहा था. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून की ओर से 10 हजार का इनाम रखा गया था.

बदमाश अंकित के पास से स्मैक भी बरामद: पुलिस ने अब फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम अंकित पाल है. वह शामली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. अंकित पाल चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. पूछताछ के दौरान अंकित पाल ने वाहन चोरी के साथ स्मैक तस्करी करने का जुर्म भी पुलिस के सामने कबूल किया है. आरोपी पर एनडीपीएस की धारा में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा, काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने किया खुलासा

छात्रों को स्मैक बेचता था अंकित: पूछताछ में अंकित पाल ने बताया कि वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन के निकट से स्मैक सस्ते दामों में खरीद कर लाता था. देहरादून की ओर वह यह स्मैक पर्यटकों और स्कूल के छात्रों को बेचता था. आज भी वो इसी काम को अंजाम देने जा रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित निवासी देवबंद और उदेश पाल निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी. दोनों आरोपी जेल में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.