मुजफ्फरनगरः जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के जौला नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली लगने से सबइंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह घायल हो गए. वहीं पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जौला नहर के पास पुलिस ने चेकिंग लगाई थी. इसी बीच दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को मुठभेड़ में पकड़ लिया. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश का नाम बंटी निवासी मेरठ बताया है. गिरफ्तार बदमाश पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था.
इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: सीसीटीवी फुटेज से पहचाने गए तीन उपद्रवी, गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश में पुलिस ने जंगलों में कांबिंग की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा चार कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी बदमाश के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर में लूट, डकैती, शराब तस्करी के करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं.