मुजफ्फरनगर: जिला कारागार में बंद एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार देर शाम बंदी की हालत ख़राब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि बंदी को हार्ट में परेशानी के चलते अस्पताल में लाया गया था.
जेल अधीक्षक एके सक्सेना ने बताया कि बंदी प्रदीप पुत्र कालूराम उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर की मौत हो गई है. बंदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी है.
इसे भी पढ़ेें- मुजफ्फरनगर में लगा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, वीडियो वायरल
उपचार के दौरान हुई बंदी की मौत
बंदी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया है. जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती गांव सिकन्दरपुर निवासी करीब 50 वर्षीय बंदी प्रदीप को अचानक सीने मे दर्द की शिकायत पर जेल प्रशासन द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल मे लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.