मुजफ्फरनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शनिवार को अग्निशमन विभाग द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जनपद में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया. शहर में लॉकडाउन के चलते लगातार विभिन्न स्थानों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारियंx का कहना है की कोरोना से लड़ने के लिए जिले की पुलिस हर समय तत्पर है.
कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में दो दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते जहां बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे. वहीं लोगों को भी घरों में रहने की हिदायत पुलिस द्वारा निरंतर दी जा रही है. इसी कर्म में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा मार्केट एरिया, सदर बाजार, बकरा मार्केट, लोहिया बाजार, मुख्य बाजार गोशाला रोड, प्रमुख चौराहों, प्रकाश चौक, महावीर चौक, शिव चौक, मीनाक्षी चौक, हनुमान चौक, नॉवेल्टी चौक आदि को सैनिटाइज किया गया.
वहीं रिहायशी स्थानों रुड़की रोड, लद्धावाला, गांधी कॉलोनी मुख्य रोड, गली नंबर (1 से 16 तक), भगत सिंह रोड मार्ग, रोडवेज बस स्टैंड, आलू मंडी, रामलीला टीला चौकी, ,जिला राजकीय चिकित्सालय, अस्पताल मेरठ रोड एवं अन्य सरकारी, गैर सरकारी भवन, कार्यालयों को सैनिटाइज किया गया. सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर और देहात क्षेत्र, समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है.