मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने बदमाश को अपनी हिरासत में लेकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए रात में कांबिंग भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ करीब डेढ़ दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
- अलवालपुर चौकी पर वाहनों की चेकिंग कराई जा रही थी.
- चेकिंग के दौरान रोहाना की ओर से एक कार आती दिखाई दी.
- कार पर आगे की ओर नंबर प्लेट नहीं लगी थी.
- पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने कार नहीं रोकी.
- पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी.
- पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.
- पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- बदमाश का दूसरा साथी कार छोड़कर फरार हो गया.
गिरफ्तार बदमाश जावेद पर गैंगस्टर और गोकशी सहित करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ हैं. उस कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, जो बदमाशों के पास थी. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-धीरज सिंह कुशवाह,सीओ सदर