मुज़फ्फरनगर: मीरापुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच सम्भालेड़ा नहर पर चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ हो गई. बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो खुद को घिरता देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. इसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश तैय्यब निवासी मेरठ गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गया.
घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस ओर एक संदिग्ध बाइक बरामद की है. सीओ जानसठ शकील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया बदमाश तैय्यब बड़ा ही शातिर गोकश है, जिसपर जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. पुलिस फरार बदमाश की गिरफ्तारी में जुट गई है. सोमवार को जनपद में कुछ ही घंटों में दो थाना क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच दो मुठभेड़ हुई. पहली मुठभेड़ खतौली क्षेत्र में हुई, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, वहीं, दूसरी मुठभेड़ देर शाम मीरापुर थाना क्षेत्र में हुई है.
पढ़ें: दलित छात्रा से गैंगरेप का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, दो फरार