मुजफ्फरनगर: प्राइवेट फाइनेंस कर्मचारियों से दिनदहाड़े हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटी गई रकम से 20 हजार रुपये नकद, दो तमंचे और एक बाइक बरामद की गई है. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने शौक पूरा करने के लिए लूट की इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक बीए थर्ड ईयर का छात्र है, जबकि उनका एक फरार साथी बीए सेकेंड ईयर का छात्र है.
प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से हुई लूट का खुलासा
पुरकाजी थाना क्षेत्र के धमात नहर के निकट 24 सितंबर को दिनदहाड़े बाइक सवार हथियार बन्द बदमाशों ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को लूट लिया था. पुरकाजी पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए शनिवार को दो लुटेरों अंकित और रजत को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका तीसरा साथी रवि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
मंहगे शौक पूरे करने के लिए दिया था घटना को अंजाम
इन गिरफ्तार अभियुक्तों से लूटी गई रकम में से 20 हजार 800 की नगदी, दो मोबाइल फोन, दो तमंचे कारतूस और लूट में प्रयुक्त की गई अपाची बाइक को बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अंकित पहले इसी फाइनेंस कंपनी में काम किया करता था. जैसा कि तीनों ने मंहगे शौक पूरे करने के लिए इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अंकित पूर्व में इसी कंपनी में काम कर चुका है, उसे जानकारी थी कि कब कहां से कैश आता है. अंकित ने ही इस घटना में गैंग लीडर की तरह काम किया. पूछताछ में शौक पूरा करने के लिए ही लूट की घटना को अंजाम देने की बात सामने आयी है.
-अभिषेक, यादव एसएसपी