मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस ने देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया. नगर के सभी चौराहों पर लगी पुलिस बाहर से आने वाले सभी वाहनों की बारीकी से चेकिंग कर रही है. पुलिस उन लोगों का चालान कर रही है, जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा है.
देश में निरंतर बढ़ रहे कोरोना महामारी संक्रमण से समूचे प्रदेश में शासन द्वारा साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया है. मुजफ्फरनगर पुलिस नगर के अलावा देहात क्षेत्रों में भी जनता को घरों में रहने की सख्त हिदायत दे रही है. वहीं पुलिस माइक से घोषणा करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करने की भी अपील कर रही है.
शासन द्धारा दिये गये आदेशों का गंभीरता से पालन करते हुए नगर के मुख्य मार्गों और चौराहे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. देर रात चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस बाहर से आने वाले वाहनों की गंभीरता से चेकिंग कर रही है. वहीं लॉकडाउन का उलंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.