मुजफ्फरनगर : नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 8 फरवरी को थाना क्षेत्र में गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई लूट में फरार शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से लूट के एक लाख 10 हजार रुपये, एक स्कूटी और तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान रवि पुत्र सुरेश निवासी भगवानपुरी कस्बा, थाना दौराला जनपद मेरठ के रूप में हुई है.
यह भी बढ़ें- अफसर पर गोली चलाने में पूर्व मंत्री बरी, 4 आरोपियों को मिली 10-10 साल की सजा
नवीन मंडी स्थल पर गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई स्कूटी और एक लाख से अधिक की लूट के मामले में शातिर लुटेरे रवि दौराला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके कब्जे से लूट के 1.10 लाख रुपये और लूटी गई स्कूटी और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार रवि दौराला पर लूट, पुलिस मुठभेड़, गैंगस्टर, चोरी, रंगदारी आदि संगीन धाराओं के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.