मुजफ्फरनगर: शहर कोतवाली पुलिस ने 36 घंटे में शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के मामले का अनावरण किया है. थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत सुजडू गांव में वादी के घर में अज्ञात चोर द्वारा लगभग 03 लाख रुपये (80 हजार नकद व अन्य सामान) की चोरी की गई थी. इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर CN-317/21 US-457, 380 IPC पंजीकृत किया गया था.
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए एक अभियुक्त को जामिया नगर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अब्दुल रहमान पुत्र मुसाफत निवासी किदवईनगर, थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया गया है. उसके पास से 80 हजार रुपये नकद, 03 किलोग्राम वजन के पुराने सिक्के (अलग-अलग मूल्य के), 02 अंगूठी पीली धातु, 01 जोड़ी कुंडल पीली धातु, 01 जोड़ी कान के टॉप्स-पीली धातु, 01 जोड़ी चुकटी सफेद धातु, 02 हाथ की घड़ी, 04 कंगन पीली धातु, 01 मतदान पहचान पत्र और 01 सैमसंग मोबाइल बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद के लिए पैदल भागे बीजेपी सासंद, नहीं बची जान
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बड़ा ही शातिर किस्म का बदमाश है. इस पर पहले भी चोरी, लूट जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. चोरी के इस खुलासे में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की सभी चीज बरामद कर ली है.