मुजफ्फरनगर: बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतरराज्जीय एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से तीन एटीएम कार्ड, एक स्वाइप मशीन और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि एटीएम ठगी आरोपी एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिए लोगों का पैसा पल भर में उड़ा लेता था. साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपी यूपी, दिल्ली और हरियाणा में लगभग 80 से ज्यादा एटीएम मशीनों को अपना निशाना बना चुका है.
जानिए क्या है पूरा मामला:
- मामला मुजफ्फरनगर के कोतवाली क्षेत्र का है.
- पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था.
- चेकिंग में पुलिस ने एटीएम कार्ड से ठगी करने वाले मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया.
- आरोपी के पास से तीन एटीएम कार्ड, एक मोबाइल, एक स्वाइप मशीन बरामद हुआ है.
- पकड़ा गया आरोपी हरियाणा के जिले किरोडी का रहने वाला है.
- आरोपी राजपाल यूपी, दिल्ली, हरियाणा और मध्यप्रदेश में 80 से ज्यादा एटीएम मशीनों को अपना निशाना बना चुका है.