मुजफ्फरनगर: जिले की चरथावल थाना पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन में शामिल हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किए गए.
दरअसल, अलावलपुर चौकी इंचार्ज हरिराज सिंह चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के साथ चौकी पर चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. तभी युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और युवक को गिरफ्तार कर लिया. बदमाश की पहचान नरेश निवासी रसूलपुर थाना चरथावल के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश चरथावल थाने का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. आरोपी के पास से तमंचा 315 बोर, जिंदा कारतूस के साथ खोखा भी बरामद किया गया. गिरफ्तार नरेश पर चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर जैसे संगीन धाराओं में करीब 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.