मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान बाइक सवार आ रहे दो संदिग्धों को जब रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर गोली चला दी.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
- मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के पिन्ना रोड का है.
- जहां एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर खालापार चौकी इंचार्ज विनय शर्मा ने सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था.
- इस दौरान सामने से दो संदिग्ध युवक एक बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए.
- पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए बोला, लेकिन बाइक सवारों ने पुलिस पर ताबातोड़ फायरिंग कर दी.
- पुलिसकर्मियों की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
- पुलिस ने जब बाइक सवार से पूछताछ की तो घायल बदमाश की पहचान 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई.
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम रियासत है.
ये भी पढ़ें:-दिग्विजय सिंह ने मोहर्रम के दिन ट्वीट कर दी 'सलामी', जमकर हो रहे ट्रोल