मुजफ्फरनगरः भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लटियान ने जिले के पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर घेराव करने का ऐलान किया है. वे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के खिलाफ दर्ज मामले और बड़ौत में धरना प्रदर्शन से जबरन उठाये जाने से वो खफा हैं.
![थानों के सामने बढ़ाई गयी फोर्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-mzn-01-barricading-done-at-police-stations-vij-byte-up10083_28012021163552_2801f_1611831952_972.jpeg)
पुलिस ने ऐलान के बाद बढ़ाई सुरक्षा
इसके जवाब में पुलिस अधिकारियों ने भारतीय किसान यूनियन के प्रभावित इलाके वाले पुलिस थानों के सामने बैरिकेडिंग कर भारी फोर्स तैनात कर दिया है. जिले की पुलिस अलर्ट मोड़ में है.
आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन अपने गढ़ में एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. लेकिन दिल्ली की उपद्रव की घटना के बाद अब पुलिस भारतीय किसान यूनियन को किसी तरह की ढ़ील देने के मूड में नहीं है. प्रदेश सरकार की ओर से भी किसान आंदोलन से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरनगर के भोपा, बुढ़ाना, चरथावल, भोरा कला, फुगाना, तितावी के अलावा शहर के तीनों थाना इलाकों में भारी पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया गया है.