मुजफ्फरनगर: जनपद में एक पालतू कुत्ते की पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यहां कुत्ते के मालिक द्वारा स्थानीय पुलिस में शिकायत करने के बाद पुलिस ने एक युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, भौंरा कलां थाना क्षेत्र (Bhoura Kalan Police Station Area ) के गांव मोहम्मदपुर में राय सिंह के एक पालतू लैबराडोर नस्ल के एक कुत्ते को गांव के ही एक युवक ने पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां उपचार के दौरान कुत्ते की मौत हो गई. इस मामले में कुत्ते के मालिक द्वारा गांव के ही एक युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार यह मामला मोहम्मदपुर राय सिंह गांव का है, निखिल ने 25 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में पशु क्रूरता की धारा में लीला पुत्र जुग्गन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि लीला नाम के युवक ने पालतू कुत्ते चीकू को पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने 10 अक्टूबर को जिला पंचायत कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी