मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला बसंत विहार के साकेत कॉलोनी के निवासियों से ईटीवी भारत ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी चर्चा की और उनकी राय जानने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान यहां के लोगों ने अपनी उन तमाम समस्याओं को उजागर किया, जिसके समाधान की राह वो आज भी देख रहे हैं. साथ ही मौजूदा विधायक के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि रोड पर गड्ढों की समस्या व पानी के अलावा भी कई अन्य समस्याएं हैं, जिनसे यहां के लोगों को रोजाना दो-चार होना पड़ता है.
वहीं, इन तमाम समस्याओं के बावजूद हैरानी तो इस बात की रही कि यहां के निवासी अपनी नाराजगी के इतर सर्मथन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ही देंगे. गौर हो कि पिछले 5 साल रहे मुजफ्फरनगर विधानसभा (सदर) से विधायक व कौशल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भाजपा ने एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है.
इसे भी पढ़ें - 'मोदी को मार सकता हूं, गाली दे सकता हूं ' पर बवाल हुआ तो नाना पटोले ने दी सफाई
इधर, जनता की आवाज विधायक के कानों तक जाए इसके लिए ईटीवी भारत समय-समय पर जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं पर बात करती है. वहीं, मौजूदा विधायक को फिर से प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों ने कहा कि हम योगी-मोदी के नाम पर अबकी मतदान करेंगे. लेकिन योगी जी को भी हमारी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और विधायक को क्षेत्र के विकास पर फोकस करना चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप