मुजफ्फरनगर: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बीती 20 दिसम्बर को हिंसा हुई थी. एक सप्ताह के बाद जहां इस शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. वहीं नमाज के बाद नगर कोतवाली क्षेत्र की खालापार स्थित मस्जिदों से शांति के लिए अमन और चैन की अपील की गई. इस दौरान मस्जिदों के बाहर मुस्लिम संस्थाओं द्वारा अमन और शांति की अपील के पोस्टर भी चस्पा किए गए.
बीती 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के बाद जनपद में हजारों की भीड़ ने नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करते हुए हिंसक प्रदर्शन किया था. इस शुक्रवार को जनपद में हाई अलर्ट जारी कर भारी पुलिस फोर्स के साथ PAC और RAF की कई कम्पनियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया.
पुलिस दिनभर स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए रही. स्थानीय लोगों को साथ लेकर पुलिस मोर्चा संभाले रही. लोगों ने भी पुलिस को आश्वासन दिया था कि वह शहर में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे.
हौज वाली मस्जिद के मौलाना कारी ख़ालिद रहमान ने शांति की अपील करते हुए कहा कि पिछले शुक्रवार को जो हुआ, उस पर अफसोस है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश की है कि आगे भी यह शांति बनी रहे.
ये भी पढे़ं: मुजफ्फरनगर: शहर के प्रमुख चौराहों पर उपद्रवियों के लगाए गए पोस्टर
मदरसा बागोवाली से अपील करायी गई कि शहर के अमन चैन को कायम रखने के लिए कोई ऐसा कदम न उठाएं, जिससे शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित हो. सभी से नमाज के बाद अपने-अपने घरों में चले जाने की अपील की गई. असमाजिक तत्वों के बहकावे में न आने की बात कही गई. वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ लगातार बैठकें की और उन्हें समझाया.