ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ठेले पर मरीज को लेकर परिजन पहुंचे अस्पताल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तीमारदार ने अपने मरीज को ठेले (रेहड़ी) में लिटाकर अस्पताल पहुंचाया. तीमारदार का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवा पर फोन किया था, लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची.

तीमारदार मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.
author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:46 PM IST

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में 108 एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल खुल गई. एक मरीज के परिजन 108 एम्बुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. इससे परिजन मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.

तीमारदार मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.
  • मामला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रहमतनगर का है.
  • नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले परवेज के पिता की अचानक त​बियत खराब हो गई.
  • आरोप है कि परिजनों ने 108 नम्बर पर फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस की सुविधा उन्हें नहीं मिली.
  • इस कारण तीमारदार पर​वेज अपने पिता को ठेले (रेहड़ी) में लिटाकर जिला अस्पताल पहुंचा.
  • अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया.

तीमारदार ने लगाया आरोप-
आरोप है कि पिता की तबीयत अचानक खराब होने पर उसने 108 एम्बुलेंस को फोन किया था. फोन पर उससे कहा गया कि अभी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है. काफी इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं मिली. परवेज का आरोप है कि इस दौरान पिता की हालत अधिक खराब होने लगी तो रेहड़ी में अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा हूं.

मंगलवार को केबिल कटने की वजह से पूरे वेस्ट यूपी में 108 पर कॉल नहीं लग रही थी. ​दिन में सर्वर प्राब्लम रहने से कॉल अटेंड नहीं हुई, जिस कारण 108 सेवा प्रभावित रही. परिजन का आरोप गलत है. इमरजेंसी में मरीजों को 108 की सेवा उपलब्ध करायी गई है.
-सन्नी सिंह, 108 एम्बुलेंस इंचार्ज

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में 108 एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल खुल गई. एक मरीज के परिजन 108 एम्बुलेंस को फोन करते रहे, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची. इससे परिजन मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.

तीमारदार मरीज को रिक्शा रेहड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे.
  • मामला मुजफ्फरनगर के मोहल्ला रहमतनगर का है.
  • नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले परवेज के पिता की अचानक त​बियत खराब हो गई.
  • आरोप है कि परिजनों ने 108 नम्बर पर फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस की सुविधा उन्हें नहीं मिली.
  • इस कारण तीमारदार पर​वेज अपने पिता को ठेले (रेहड़ी) में लिटाकर जिला अस्पताल पहुंचा.
  • अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्काल उनका इलाज शुरू कर दिया.

तीमारदार ने लगाया आरोप-
आरोप है कि पिता की तबीयत अचानक खराब होने पर उसने 108 एम्बुलेंस को फोन किया था. फोन पर उससे कहा गया कि अभी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है. काफी इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं मिली. परवेज का आरोप है कि इस दौरान पिता की हालत अधिक खराब होने लगी तो रेहड़ी में अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचा हूं.

मंगलवार को केबिल कटने की वजह से पूरे वेस्ट यूपी में 108 पर कॉल नहीं लग रही थी. ​दिन में सर्वर प्राब्लम रहने से कॉल अटेंड नहीं हुई, जिस कारण 108 सेवा प्रभावित रही. परिजन का आरोप गलत है. इमरजेंसी में मरीजों को 108 की सेवा उपलब्ध करायी गई है.
-सन्नी सिंह, 108 एम्बुलेंस इंचार्ज

Intro:मुजफ्फरनगर: नहीं पहुंची एम्बुलेंस, रिक्शा रेहडे में मरीज को लेकर पहुंचे अस्पताल
मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को मुजफ्फरनगर में 108 एम्बुलेंस की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों को खोलती एक तस्वीर सामने आयी। एक मरीज के परिजन 108 एम्बुलेंस को फोन करते रहे लेकिन वह समय पर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजन मरीज को रिक्शा रेहडे में लेकर अस्पताल पहुंचे।
Body:दरअसल मामला उत्तरप्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर का है। यहां नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रहमतनगर में रहने वाले परवेज के पिता की अचानक त​बियत खराब हो गई। परिजनों द्वारा 108 नम्बर पर फोन किया गया लेकिन 108 द्वारा उन्होंने कोई सुविधा नहीं मिली। जिसके बाद पर​वेज अपने पिता को रिक्शा (रेहडे) में लिटाकर जिला अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने तत्​काल उसका इलाज शुरू कर दिया। परवेज ने बताया कि पिता की तबियत अचानक खराब होने पर उसने 108 एम्बुलेंस को फोन किया था। वहां फोन पर उससे कहा गया कि अभी कोई सेवा उपलब्ध नहीं है। काफी इंतजार के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं मिली और इस दौरान पिता की हालत अधिक खराब होने लगी तो वह रेहड़ी में अपने पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे।
Conclusion:इस संबंध में जब 108 एम्बुलेंस के जिला इंचार्ज सन्नी सिंह का कहना है कि आज केबिल कटने की वजह से पूरे वेस्ट यूपी में 108 पर कॉल नहीं लग रही थी। ​दिन में सर्वर प्राब्लम रहने से कॉल अटेंड नहीं हुई। जिस कारण दिन में 108 सेवा प्रभावित रही। इमरजेंसी में मरीजों को 108 की सेवा उपलब्ध करायी गई है।

बाइट = परवेज (पीड़ित तीमारदार)

बाइट = सन्नी सिंह (108 एम्बुलेंस इंचार्ज)

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.