ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में छात्रा से गैंगरेप पर पंचायत, पीड़ित परिवार ने लिया ये फैसला - muzaffarnagar gang rape

मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. दरिंदों ने इस दौरान छात्रा का वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगे. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित परिवार गांव से पलायन को मजबूर है.

छात्रा से गैंगरेप पर पंचायत
छात्रा से गैंगरेप पर पंचायत
author img

By

Published : May 29, 2021, 1:30 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा का अपहरण के बाद गांव के ही 3 दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. आरोप है कि तीनों ने गैंगरेप की वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और पीड़ित को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप ये भी है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस गैंगरेप जैसे मामले को भी ठंडे बस्ते में डालकर अभी तक बैठी हुई है. 22 दिन बाद भी इस मामले में पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. पुलिस के अधिकारी भी इस मामले में मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हैं.

छात्रा से गैंगरेप पर पंचायत

पीड़ित परिजनों को पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं

मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की 15 वर्षीय कक्षा 8 की एक छात्रा के साथ गांव के ही रहने वाले राहुल, उपेंद्र और मिंटू ने अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, दरिंदों ने छात्रा के साथ की गई हैवानियत की पूरी वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर ली. अब वह पीड़ित युवती को लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर किसी के सामने मुंह खोला, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. बहरहाल गंभीर हालत में घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने दो दिन तक पीड़ित परिवार को पहले तो थाने के चक्कर कटवाए, उसके बाद गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

गैंगरेप पर पंचायत
गैंगरेप पर पंचायत
आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर पलायन को मजबूर परिवार

शाहपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा 7 मई को दर्ज तो किया, लेकिन पिछले 20 दिनों में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके चलते पीड़ित परिवार को दबंग आरोपी लगातार जान से मारने के साथ-साथ गैंगरेप की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. शाहपुर पुलिस के गैंगरेप के इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने का नतीजा यह निकला कि शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने गांव में एक पंचायत की. इसमें निर्णय लिया कि आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर वो गांव छोड़कर चले जाएंगे. इस मामले पर बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 28 की मौत....

वारदात वाले दिन गांव से बाहर गई थी मां

पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित की मां ने कहा है कि वह 5 मई को अपने भाई की शादी के लिए गांव से बाहर सामान लेने के लिए गई हुई थी. 7 मई को आने के बाद उनकी बेटी ने आपबीती उन्हें बताई, तब मां को घटना की जानकारी हुई.

मुजफ्फरनगर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में 8वीं की छात्रा का अपहरण के बाद गांव के ही 3 दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. आरोप है कि तीनों ने गैंगरेप की वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली और पीड़ित को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. आरोप ये भी है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने 2 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस गैंगरेप जैसे मामले को भी ठंडे बस्ते में डालकर अभी तक बैठी हुई है. 22 दिन बाद भी इस मामले में पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. पुलिस के अधिकारी भी इस मामले में मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हैं.

छात्रा से गैंगरेप पर पंचायत

पीड़ित परिजनों को पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं

मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की 15 वर्षीय कक्षा 8 की एक छात्रा के साथ गांव के ही रहने वाले राहुल, उपेंद्र और मिंटू ने अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, दरिंदों ने छात्रा के साथ की गई हैवानियत की पूरी वीडियो मोबाइल फोन में कैद कर ली. अब वह पीड़ित युवती को लगातार धमकी दे रहे हैं कि अगर किसी के सामने मुंह खोला, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. बहरहाल गंभीर हालत में घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके बाद पुलिस ने दो दिन तक पीड़ित परिवार को पहले तो थाने के चक्कर कटवाए, उसके बाद गैंगरेप के तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

गैंगरेप पर पंचायत
गैंगरेप पर पंचायत
आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर पलायन को मजबूर परिवार

शाहपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगरेप का मुकदमा 7 मई को दर्ज तो किया, लेकिन पिछले 20 दिनों में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके चलते पीड़ित परिवार को दबंग आरोपी लगातार जान से मारने के साथ-साथ गैंगरेप की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. शाहपुर पुलिस के गैंगरेप के इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने का नतीजा यह निकला कि शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने गांव में एक पंचायत की. इसमें निर्णय लिया कि आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर वो गांव छोड़कर चले जाएंगे. इस मामले पर बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: अब तक 28 की मौत....

वारदात वाले दिन गांव से बाहर गई थी मां

पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित की मां ने कहा है कि वह 5 मई को अपने भाई की शादी के लिए गांव से बाहर सामान लेने के लिए गई हुई थी. 7 मई को आने के बाद उनकी बेटी ने आपबीती उन्हें बताई, तब मां को घटना की जानकारी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.