मुजफ्फरनगर: कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर में आक्सीजन कैप्सूल की शुरूआत की गई है. लिंडा कंपनी के सहयोग से 20 हजार लीटर की क्षमता वाला कैप्सूल स्थापित किया गया है. इस कैप्सूल की स्थापना से जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने में सहयोग मिलेगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट लगने में 5 से 6 महीने का समय लगता है. मुजफ्फरनगर मेडिकल के अलावा कहीं भी ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी. कुछ दिन पहले ही लिंडा कंपनी की मदद से क्रय कैप्सूल की स्थापना यहां की गई. यह शायद देश में पहला ऐसा प्रयोग है जो क्रय कैप्सूल इंडस्ट्रीज में काम आता था उसे यहां मुजफ्फरनगर मेडिकल में इस्टैबलिश्ड किया गया है. इस कैप्सूल में 20,000 लीटर ऑक्सीजन की कैपेसिटी है.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : ऑक्सीजन सिलेंडर पाने के लिए लोगों को करना पड़ रहा है संघर्ष
बढ़ाए जा रहे बेड
संजीव बालियान ने बताया कि अभी यहां 100 बेड तो बढ़ गए हैं. अभी बेड आगे भी बढ़ाएं जा रहे हैं. जिससे मरीजों को कम से कम परेशानियां उठानी पड़े. लिंडा कंपनी का बहुत बड़ा सहयोग मिला है. मेडिकल टीम और लिंडा कंपनी ने पाइप लाइन की व्यवस्था ऑक्सीजन की हर बेड के पास तक कराई. यह टीम वर्क है. आगे भी भविष्य में 100-200 बेड की व्यवस्था की जाएगी.