मुजफ्फरनगरः जिले के खतौली में गंगनहर की पटरी पर दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं जो गंभीर रूप से घायल हो गये. मुजफ्फरनगर की खतौली थाने की गंग नहर पटरी पर कार ने बाइक को ठोकर मार दी.
इस हादसे में एक महिला की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. खतौली में गंग नहर पटरी पर बने बाईपास पुल और भैसी पुल के बीच कार ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक नहीं, लेकिन सावधान रहना जरूरीः CM योगी
हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. फिलहाल इस हादसे में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.