ETV Bharat / state

नोडल अधिकारी ने सुनीं किसानों की समस्याएं, शिकायत के लिए बता गईं ये नंबर - गांव अन्तवाडा मे स्थित नागिन नदी

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में शासन के नामित नोडल अधिकारी ने निर्विवाद उत्तराधिकार खतौनी में दर्ज कराने के विशेष अभियान के तहत गांव अन्तवाडा में खुली बैठक की. इस दौरान उन्होंने ग्रामवासियों को अभियान और योजनाओं की जानकारी दी. साथ ही बताया कि किसानों की समस्याओं का टोल फ्री नम्बर 18001213203 और 18001035823 पर समाधान किया जा रहा है.

अधिकारी ने मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण करते.
अधिकारी ने मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण करते.
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 7:32 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में शासन के नामित नोडल अधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराने के विशेष अभियान के अन्तर्गत अन्तवाडा गांव में खुली बैठक की. इस दौरान ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर अभियान और योजनाओं की जानकारी दी गई.

अधिकारी ने मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण करते.
अधिकारी ने मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण करते.

टोल फ्री नम्बर पर हो रहा समस्याओं का समाधान
नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि उप्र शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लेखपाल से विरासत के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उसे भरें. किसानों की समस्या का टोल फ्री नम्बर 18001213203 तथा 18001035823 पर समाधान किया जाएगा.

चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रयकेन्द्र
चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रयकेन्द्र

क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं से दिखीं सन्तुष्ट
नोडल अधिकारी ने चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रय केन्द्र जानसठ बी और मकसूदाबाद का औचक निरीक्षण किया. मिल पर उपलब्ध अभिलेखों और पंजिकाओं को देखने के साथ ही किसानों से फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आईं. किसानों ने ईआरपी व्यवस्था की प्रशंसा की. किसानों ने बताया कि इस व्यवस्था से किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है. इस व्यवस्था से पूर्व कई-कई दिन बाद किसानों की समस्याओं का समाधान होता था. अब किसान अपनी समस्या विभागीय वेबसाइट ई-गन्ना ऐप पर दर्ज करा देते हैं. उनकी शिकायत स्वतः सम्बन्धित समिति और चीनी मिल में पहुंच जाती और तत्काल किसान की समस्या का समाधान हो जाता है.

'नदी का जीर्णोद्धार शीघ्र पूर्ण करें'
नोडल अधिकारी ने गांव अन्तवाडा मे स्थित नागिन नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया. नदी पर मनरेगा के अन्तर्गत मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण किया. बीडीओ खतौली ने बताया कि नागिन नदी गांव अन्तवाडा से निकलकर खतौली ब्लॉक के 10 गांव पंचायत से होते हुए 20 किमी तक जाती है. नोडल अधिकारी ने नागिन नदी के जीर्णोद्वार के कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. नदी के जीर्णोद्वार कार्य के लिए नक्शे की सहायता लेने के लिए भी कहा. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम खतौली और बीडीओ खतौली सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

मुजफ्फरनगर: जिले में शासन के नामित नोडल अधिकारी और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराने के विशेष अभियान के अन्तर्गत अन्तवाडा गांव में खुली बैठक की. इस दौरान ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर अभियान और योजनाओं की जानकारी दी गई.

अधिकारी ने मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण करते.
अधिकारी ने मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण करते.

टोल फ्री नम्बर पर हो रहा समस्याओं का समाधान
नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि उप्र शासन के निर्देशानुसार निर्विवाद उत्तराधिकार (विरासत) खतौनी में दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. लेखपाल से विरासत के लिए प्रार्थना पत्र प्राप्त कर उसे भरें. किसानों की समस्या का टोल फ्री नम्बर 18001213203 तथा 18001035823 पर समाधान किया जाएगा.

चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रयकेन्द्र
चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रयकेन्द्र

क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं से दिखीं सन्तुष्ट
नोडल अधिकारी ने चीनी मिल खतौली के गन्ना तौल क्रय केन्द्र जानसठ बी और मकसूदाबाद का औचक निरीक्षण किया. मिल पर उपलब्ध अभिलेखों और पंजिकाओं को देखने के साथ ही किसानों से फीडबैक लिया. निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी क्रय केन्द्र की व्यवस्थाओं से सन्तुष्ट नजर आईं. किसानों ने ईआरपी व्यवस्था की प्रशंसा की. किसानों ने बताया कि इस व्यवस्था से किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो रहा है. इस व्यवस्था से पूर्व कई-कई दिन बाद किसानों की समस्याओं का समाधान होता था. अब किसान अपनी समस्या विभागीय वेबसाइट ई-गन्ना ऐप पर दर्ज करा देते हैं. उनकी शिकायत स्वतः सम्बन्धित समिति और चीनी मिल में पहुंच जाती और तत्काल किसान की समस्या का समाधान हो जाता है.

'नदी का जीर्णोद्धार शीघ्र पूर्ण करें'
नोडल अधिकारी ने गांव अन्तवाडा मे स्थित नागिन नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया. नदी पर मनरेगा के अन्तर्गत मेड़ बन्दी और नदी की सफाई का निरीक्षण किया. बीडीओ खतौली ने बताया कि नागिन नदी गांव अन्तवाडा से निकलकर खतौली ब्लॉक के 10 गांव पंचायत से होते हुए 20 किमी तक जाती है. नोडल अधिकारी ने नागिन नदी के जीर्णोद्वार के कार्याें को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. नदी के जीर्णोद्वार कार्य के लिए नक्शे की सहायता लेने के लिए भी कहा. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसडीएम खतौली और बीडीओ खतौली सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.