ETV Bharat / state

Muzaffarnagar Suicide: मां ने पैसे नहीं दिए तो 22 वर्षीय बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Muzaffarnagar crime news

मुजफ्फरनगर में मां ने बेटे को पैसे देने से इंकार किया तो युवक मौके पर ही आत्महत्या ( Muzaffarnagar Suicide) कर लिया. युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

Muzaffarnagar Suicide
Muzaffarnagar Suicide
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 11:04 PM IST

मुजफ्फरनगरः जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने बेटे द्वारा पैसे मांगने पर इंकार कर दिया. इस बात से नाराज बेटे ने घर में आत्महत्या कर ली. दो बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

थाना जानसठ क्षेत्र के गांव गढ़ी देहात निवासी अली जैदी (23) पुत्र नैयर ने अपनी मां से रुपयों की मांग की थी. मां द्वारा बेटे को पैसा देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया था. नाराज युवक ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या करने के बाद उसकी मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल गया है.

सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद, थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने बताया कि घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया था. लेकिन चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला युवक नशे का आदी था. पुलिस ने आगे की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. पूरे प्रकरण में क्षेत्राधिकारी का कहना है की परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें-Jhansi News: दतिया शादी समारोह में गए फोटोग्राफर का ग्वालियर में शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मुजफ्फरनगरः जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने बेटे द्वारा पैसे मांगने पर इंकार कर दिया. इस बात से नाराज बेटे ने घर में आत्महत्या कर ली. दो बहनों के इकलौते भाई की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

थाना जानसठ क्षेत्र के गांव गढ़ी देहात निवासी अली जैदी (23) पुत्र नैयर ने अपनी मां से रुपयों की मांग की थी. मां द्वारा बेटे को पैसा देने से मना करने पर दोनों के बीच विवाद हो गया था. नाराज युवक ने अपने घर में ही आत्महत्या कर ली. युवक की आत्महत्या करने के बाद उसकी मां और बहन का रो रोकर बुरा हाल गया है.

सूचना मिलते ही आनन फानन में पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद, थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. उसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने बताया कि घायल युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया था. लेकिन चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला युवक नशे का आदी था. पुलिस ने आगे की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है. पूरे प्रकरण में क्षेत्राधिकारी का कहना है की परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें-Jhansi News: दतिया शादी समारोह में गए फोटोग्राफर का ग्वालियर में शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.