ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत की मुजफ्फरनगर एसएसपी से हुई तीखी बहस, फिर...

मुजफ्फरनगर में अपने मुकदमे की सुनवाई के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से एसएसपी की तीखी बहस हो गई. चौधरी नरेश टिकैत एसएसपी कार्यालय में एक कार्यकर्ता की शिकायत लेकर पहुंचे थे. अब इस वाकये की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है.

Chaudhary Naresh Tikait viral video
Chaudhary Naresh Tikait viral video
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 11:30 AM IST

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से एसएसपी संजीव सुमन की बहस का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगरः जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष और एसएसपी संजीव सुमन के बीच एसएसपी ऑफिस में ही तीखी बहस हो रही है. वीडियो में चौधरी टिकैत जिले की पुलिस पर तानाशाही करने का आरोप लगा रहे हैं. इसे सुनकर एसएसपी सुमन विरोध करते हैं. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती है. वहीं, इस बहस का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है.

दरअसल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सोमवार को मुजफ्फरनगर में अपने एक मुकदमे की सुनवाई के लिए कचहरी पहुंचे थे. इस दौरान ग्राम दुल्हेरा के कुछ ग्रामीणों ने उनसे शाहपुर पुलिस द्वारा एक युवक की निर्दोष होने के बाद भी पिटाई करने की शिकायत की. युवक के शरीर पर पिटाई के निशान दिखाए. इसके बाद चौधरी नरेश टिकैत इस मामले को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंच गए. उस समय भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता एसएसपी कार्यलय में मौजूद थे. एसएसपी के दायीं ओर कुर्सी पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत बैठे हुए थे. इसी बीच जब नरेश टिकैत कार्यलय के अंदर पहुंचे, तो एसपी सिटी खड़े होकर जाने लगे. इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन ने उन्हें हाथ से रुकने का इशारा कर बैठने को कहा.

बताया जा रहा है कि चौधरी नरेश टिकैत को ऐसा लगा कि एसपी सिटी उनके आने पर सम्मान में खड़े हो रहे थे, जो एसएसपी को खराब लगा और उन्होंने एसपी सिटी को बैठने और टिकैत के लिए कुर्सी न छोड़ने का इशारा किया. इसके बाद टिकैत एसपी सिटी के बराबर वाली कुर्सी जाकर बैठ गए और उन्होंने जिला पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगा दिया. इस बात एसएसपी संजीव सुमन उखड़ गए और उनकी भाकियू अधयक्ष से बहस हो गयी. इसी बीच एसएसपी दफ्तर में ही किसी ने इस नोकझोंक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से एसएसपी संजीव सुमन की बहस का वायरल वीडियो

मुजफ्फरनगरः जिले में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष और एसएसपी संजीव सुमन के बीच एसएसपी ऑफिस में ही तीखी बहस हो रही है. वीडियो में चौधरी टिकैत जिले की पुलिस पर तानाशाही करने का आरोप लगा रहे हैं. इसे सुनकर एसएसपी सुमन विरोध करते हैं. इसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक तीखी नोकझोंक होती है. वहीं, इस बहस का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है.

दरअसल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत सोमवार को मुजफ्फरनगर में अपने एक मुकदमे की सुनवाई के लिए कचहरी पहुंचे थे. इस दौरान ग्राम दुल्हेरा के कुछ ग्रामीणों ने उनसे शाहपुर पुलिस द्वारा एक युवक की निर्दोष होने के बाद भी पिटाई करने की शिकायत की. युवक के शरीर पर पिटाई के निशान दिखाए. इसके बाद चौधरी नरेश टिकैत इस मामले को लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंच गए. उस समय भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता एसएसपी कार्यलय में मौजूद थे. एसएसपी के दायीं ओर कुर्सी पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत बैठे हुए थे. इसी बीच जब नरेश टिकैत कार्यलय के अंदर पहुंचे, तो एसपी सिटी खड़े होकर जाने लगे. इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन ने उन्हें हाथ से रुकने का इशारा कर बैठने को कहा.

बताया जा रहा है कि चौधरी नरेश टिकैत को ऐसा लगा कि एसपी सिटी उनके आने पर सम्मान में खड़े हो रहे थे, जो एसएसपी को खराब लगा और उन्होंने एसपी सिटी को बैठने और टिकैत के लिए कुर्सी न छोड़ने का इशारा किया. इसके बाद टिकैत एसपी सिटी के बराबर वाली कुर्सी जाकर बैठ गए और उन्होंने जिला पुलिस पर तानाशाही का आरोप लगा दिया. इस बात एसएसपी संजीव सुमन उखड़ गए और उनकी भाकियू अधयक्ष से बहस हो गयी. इसी बीच एसएसपी दफ्तर में ही किसी ने इस नोकझोंक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बी वारंट पहुंचा साबरमती जेल, पुलिस फिर ला सकती है प्रयागराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.